scorecardresearch
 

विराट कोहली की नई चयन समिति से नहीं बनती..? शिखर धवन को लेकर हुई थी तकरार!

कोहली पर बतौर कप्तान आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीतने के चलते भी दबाव बढ़ रहा था. 2013 से रोहित शर्मा के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस की टीम पांच आईपीएल खिताब जीत चुकी है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब तक बिना ट्रॉफी है. इसके चलते भी सबसे छोटे प्रारूप में कप्तान बदलने की चर्चाओं को हवा मिली. 

Advertisement
X
Virat Kohli and Shikhar Dhawan
Virat Kohli and Shikhar Dhawan
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी
  • इंग्लैंड सीरीज में चयन समिति से हुई थी तकरार

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है. उनके इस घोषणा के बाद दुनिया भर में मौजूद विराट के प्रशंसक सकते में आ गए थे. यह जल्दबाजी में लिया हुआ फैसला नहीं था, जैसा कि कई भारतीय प्रशंसकों को लगता है. दरअसल, जुलाई में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों भारत की हार के बाद ही अटकलों का बाजार गर्म हो गया था. 

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, 'विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के तुरंत बाद टॉप लेवल पर एक बड़े बदलाव के बारे में चर्चाएं शुरू हो गई थीं. कोहली ने एक बल्लेबाज के रूप में पुराने फॉर्म को फिर से हासिल करने के लिए टी20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. ऐसे में उन्होंने इशारों में ही कप्तानी के अतिरिक्त दबाव को खुद ही प्रकट कर दिया है.' 

... कोहली ने जोर देकर कहा था कि धवन टीम में जरूरी हैं 

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कोहली को नए चयन समिति के साथ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. उदाहरण के लिए विराट कोहली को चयनकर्ताओं से इस साल फरवरी-मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम में शामिल करने के लिए कड़ी लड़ाई लड़नी पड़ी थी. चयनकर्ता चाहते थे कि दूसरे सलामी बल्लेबाज को मौका मिले, जिसने विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया हो. कोहली ने जोर देकर कहा था कि धवन टीम में जरूरी हैं. 

Advertisement

यह अलग बात है कि चयनकर्ताओं को श्रीलंका सीरीज के लिए धवन को कप्तान नियुक्त करना पड़ा. मार्च की उस बैठक में इतनी गर्माहट थी कि बीसीसीआई को टीम की घोषणा करने से पहले किसी तरह की सहमति के लिए पांच दिन इंतजार करना पड़ा. हालांकि जानकारों का कहना है कि कप्तान और चयनकर्ताओं के बीच समीकरण खराब नहीं है और मार्च की बैठक एक अपवाद थी. 

वैसे, कोहली पर बतौर कप्तान आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीतने के चलते भी दबाव बढ़ रहा था. 2013 से रोहित शर्मा के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस की टीम पांच आईपीएल खिताब जीत चुकी है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब तक बिना ट्रॉफी है. इसके चलते भी सबसे छोटे प्रारूप में कप्तान बदलने की चर्चाओं को हवा मिली. 

विराट कोहली फिलहाल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की तैयारी में व्यस्त हैं. कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और उसके पास प्लेऑफ में जगह बनाने का अच्छा मौका है. आरसीबी 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ यूएई लेग का अपना पहला मुकाबला खेलेगी.

 

Advertisement
Advertisement