scorecardresearch
 

Rehan Ahmed Visa Issue, IND vs ENG: पाकिस्तानी मूल के प्लेयर रेहान अहमद को भारतीय एयरपोर्ट पर क्यों रोका? इंग्लैंड ने मानी अपनी गलती

भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. शुरुआती 2 मुकाबलों के बाद सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. दूसरा मैच हारने के बाद इंग्लैंड की टीम प्रैक्टिस के लिए अबु धाबी लौट गई थी. मगर अब तीसरे मैच के लिए राजकोट पहुंच गई है.

Advertisement
X
इंग्लैंड के स्टार स्पिनर रेहान अहमद.
इंग्लैंड के स्टार स्पिनर रेहान अहमद.

Rehan Ahmed Visa Issue, IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम एक बार फिर भारत लौट आई है.  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. शुरुआती 2 मुकाबलों के बाद सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है.

दूसरा मैच हारने के बाद इंग्लैंड की टीम प्रैक्टिस के लिए अबु धाबी लौट गई थी. मगर अब तीसरे मैच के लिए राजकोट पहुंच गई है. मगर इसी दौरान इंग्लैंड टीम के स्टार स्पिनर रेहान अहमद को वीजा कारणों से राजकोट एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था.

दरअसल, पाकिस्तानी मूल के रेहान अहमद के पास सिंगल एंट्री वीजा ही था. इसी कारण उनको एयरपोर्ट पर रोका गया था. राजकोट एयरपोर्ट पर इंग्लिश क्रिकेटर रेहान अहमद को 2 घंटे से ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने तत्काल वीजा की कार्रवाई की. इसके बाद अस्थायी वीजा पर रेहान अहमद को जाने दिया गया. 

दो दिन में इंग्लैंड बोर्ड को करनी होगी वीजा प्रोसेस

मगर अब इसी मामले में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर अपनी गलती मान ली है. उन्होंने कहा, 'अबू धाबी से भारत लौटने पर हमें बताया गया कि रेहान अहमद के वीजा में दिक्कत है. उनके पास पर्याप्त दस्तावेज मौजूद नहीं हैं. राजकोट एयरपोर्ट पर स्थानीय अधिकारियों ने मामले को सुलझाया, जिससे रेहान को अस्थायी वीजा पर टीम के साथ जाने में मदद मिली. आने वाले दिनों में सही वीजा जारी किया जाएगा. वह तीसरे टेस्ट से पहले बाकी टीम के साथ तैयारी जारी रखेंगे.'

Advertisement

इस मामले में बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, 'इंग्लैंड टीम को अगले दो दिन में फिर से वीजा प्रोसेस की सलाह दी गई है.' बता दें कि रेहान ने मौजूदा सीरीज के दोनों मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 36.37 की औसत से आठ विकेट लिए हैं.

बता दें कि सीरीज से ठीक पहले पाकिस्तानी मूल के ही शोएब बशीर को भी वीजा के कारण अबु धाबी में रुकना पड़ा था. हालांकि कुछ दिन बाद वीजा मिला और फिर वो भारत आए. इसके बाद उन्होंने दूसरा टेस्ट भी खेला था.

इंग्लैंड की टीम सोमवार शाम 5.30 बजे एयरपोर्ट पहुंची थी और 8 बजे होटल पहुंची. जबकि इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स और रेहान अहमद करीब 9 बजे रात को होटल पहुंचे. इंग्लैंड और भारतीय टीम ने एक साथ मंगलवार (13 फरवरी) से राजकोट में प्रैक्टिस शुरू की है.

इंग्लैंड टीम को तीसरे टेस्ट से पहले झटका

तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर सामने आई है. टीम के स्टार स्पिनर जैक लीच चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. 32 साल के जैक लीच को हैदराबाद टेस्ट मैच के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी थी, जिसके चलते वह वाइजैग (विशाखापत्तनम) में हुए दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे.

Advertisement

टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड:

जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, डैन लॉरेंस और गस एटकिंसन.

आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रन से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम  (भारत 106 रन से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची 
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement