भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच जो डावेस और क्षेत्ररक्षण सलाहकार ट्रेवर पेनी के भाग्य पर फैसला 26 सितंबर को चेन्नई में होने वाली बीसीसीआई की कार्य समिति की बैठक में किया जाएगा. वार्षिक आम बैठक पर फैसला इस बैठक का मुख्य एजेंडा होगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच और जिम्बाब्वे के फील्डिंग कोच के भाग्य पर भी इसी बैठक में फैसला किया जाएगा.
बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने कहा, कार्य समिति सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति पर भी चर्चा करेगी. डावेस और पेनी का मामला भी चर्चा के लिए आएगा.'
पटेल ने हालांकि इस बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया कि इनके भविष्य पर क्या फैसला किया जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के लचर प्रदर्शन के बाद इन डावेस और पेनी को छुट्टी पर भेज दिया गया था. पता चला है कि बीसीसीआई के आला अधिकारी इन दोनों विदेशियों को बाहर करने पर काम कर रहे हैं. संजय बांगड़, आर श्रीधर और भरत अरुण की तिकड़ी को लंबे अनुबंध दिए जा सकते हैं.
पीटीआई के मुताबिक, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले काफी कम समय में किए सहायक स्टाफ के नये समूह के काम से बीसीसीआई काफी खुश है. बेशक यह भारतीय तिकड़ी लंबे समय तक मौका दिए जाने की हकदार है और फिलहाल इनकी संभावनाएं काफी उज्जवल लग रही हैं.
बीसीसीआई की कार्यसमिति टीम निदेशक रवि शास्त्री की रिपोर्ट पर भी चर्चा करेगा और माना जा रहा है कि इस पूर्व भारतीय ऑलराउंडर से विश्व कप तक पद पर बने रहने के लिए संपर्क करने का सर्वसम्मत फैसला बीसीसीआई कर सकता है.