scorecardresearch
 

Ravindra Jadeja CSK: रवींद्र जडेजा और सीएसके बीच ब्रेक-अप फाइनल? स्टार ऑलराउंडर ने फ्रेंचाइजी से जुड़े सोशल मीडिया पोस्ट हटाए

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले रवींद्र जडेजा को सीएसके ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. जडेजा को टीम की कप्तानी भी सौंपी गई थी लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए.

Advertisement
X
रवींद्र जडेजा (@IPL)
रवींद्र जडेजा (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रवींद्र जडेजा सीएसके का साथ छोड़ सकते हैं
  • आईपीएल 2022 में रहा था खराब प्रदर्शन

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 बेहद निराशाजनक रहा था. आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद रवींद्र जडेजा को कप्तान भी बनाया था. लेकिन जडेजा कप्तानी में कमाल नहीं दिखा पाए थे जिसके बाद एमएस धोनी ने अंत के कुछ मैचों में फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी. यही नहीं जडेजा चोटिल होने के चलते सीएसके के बाकी मैचों से बाहर भी हो गए थे.

अब ऐसा लगता है कि रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में वापस जाने के मूड में नहीं हैं. इस बात की पूरी संभावना बन गई है कि रवींद्र जडेजा अगले आईपीएल सीजन की शुरुआत से पहले ऑक्शन में उतरेंगे. जडेजा और सीएसके एक-दूसरे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहले ही अनफॉलो कर चुके थे.

पिछले तीन साल के पोस्ट किए डिलीट

 अब जडेजा ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पिछले तीन साल के सीएसके के सभी पोस्ट हटा दिए. इससे यह पता चलता है कि खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी के बीच रिश्ता कुछ ज्यादा ही बिगड़ चुका है. रवींद्र जडेजा के एक करीबी सूत्र ने खेल वेबसाइट से कहा था, 'हां वह काफी परेशान और आहत हैं. कप्तानी के मुद्दे को और बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था. सब कुछ बहुत अचानक हुआ. जिस तरह से चीजें आकार लीं उससे कोई भी इंसान आहत होगा.'

Advertisement

16 करोड़ में रिटेन हुए थे जडेजा

2012 की नीलामी में सीएसके से जुड़ने के बाद जडेजा ने इस टीम के साथ कुल दस साल बिताए. इस सफर के दौरान जडेजा ने सीएसके के साथ दो आईपीएल खिताब जीते. साथ ही वह खुद को खेल के बेहतरीन ऑलराउंडर्स के रूप में स्थापित करने में सफल रहे. आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले 31 वर्षीय जडेजा को फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स ने जडेजा की कप्तानी में अपने आठ में से छह गेम गंवाए. रवींद्र जडेजा ने भी इस दौरान अपना फॉर्म खो दिया और वह बतौर कप्तान महज 111 रन बनाने के अलावा तीन विकेट लेने में ही सफल रहे.

 

Advertisement
Advertisement