scorecardresearch
 

Ravindra Jadeja: 'मैं अपने प्यारे दोस्त को...', रवींद्र जडेजा ने संजय मांजरेकर को लेकर किया दिलचस्प ट्वीट

स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर के बीच अनबन किसी से छिपी नहीं है. अब रवींद्र जडेजा ने गुरुवार (29 सितंबर) को संजय मांजरेकर को लेकर एक दिलस्प पोस्ट किया. रवींद्र जडेजा के इसी महीने छह सितंबर को दाएं घुटने की सर्जरी हुई थी. इस सर्जरी के चलते जडेजा टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी जह नहीं बना सके.

Advertisement
X
रवींद्र जडेजा और संजय मांजरेकर
रवींद्र जडेजा और संजय मांजरेकर

स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर के बीच अनबन की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. साल 2019 के वनडे वर्ल्डकप से ही दोनों की खींचतान चलती आ रही है. उस वर्ल्ड कप के दौरान संजय मांजरेकर ने एक शो में रवींद्र जडेजा को 'बिट्स एंड पीस' क्रिकेटर बताया था, जिसके बाद रवींद्र जडेजा ने भी पलटवार किया था.

रवींद्र जडेजा ने तब जवाब देते हुए कहा था कि वह कैसे भी हों लेकिन उनसे ज्यादा मैच खेले हैं और लगातार सीखते हुए आगे बढ़ रहे हैं. अगर किसी क्रिकेटर ने कुछ हासिल किया है, तब उसका सम्मान करना उन्हें सीखना चाहिए. बाद में जब रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में फिफ्टी जमाई थी तब संजय मांजरेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए थे.

अब गुरुवार को रवींद्र जडेजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर संजय मांजरेकर की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में लिखा था, "मैं अपने प्यारे दोस्त को स्क्रीन पर देख रहा हूं. यह तस्वीर चल रहे लीजेंड्स लीग के एक टेलीविजन प्रसारण से ली गई थी जिसमें संजय मांजरेकर कमेंट्री ड्यूटी पर हैं.' फोटो और कैप्शन को देखकर यह कहना मुश्किल है कि क्या यह एक सामान्य ट्वीट था या जडेजा ने कमेंटेटर पर तंज कसने के लिए यह पोस्ट किया है.

Advertisement

इस साल अगस्त महीने में भारत-पाकिस्तान एशिया कप मुकाबले के मैच के बाद दोनों ने ऑन-एयर बातचीत भी साझा की. उस मैच में जडेजा ने मेन इन ब्लू की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मांजरेकर ने पूछा था. उस इंटरव्यू से पहले संजय मांजरेकर ने रवींद्र जडेजा से पूछा कि उनसे बात करने में उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं है ना? जिसपर रवींद्र जडेजा हंस पड़े थे और उन्होंने कहा था कि कोई भी दिक्कत नहीं है. उसके बाद दोनों ने बात भी की थी. दोनों के इंटरव्यू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

रवींद्र जडेजा के इसी महीने छह सितंबर को दाएं घुटने की सर्जरी हुई थी. सर्जरी के चलते जडेजा टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी जह नहीं बना सके. देखा जाए तो जडेजा के घुटने में काफी लंबे समय से समस्या रही है. एशिया कप से पहले आईपीएल 2022 के दौरान भी रवींद्र जडेजा को चोट लग गई थी जिसके चलते उन्हें कुछ मैचों से बाहर होना पड़ा था.

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में रवींद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी भी की थी. हालांकि खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा था जिसके बाद एमएस धोनी को फिर से टीम की कमान संभालनी पड़ी थी. जडेजा ने बाद में इंग्लैंड दौरे के जरिए मैदान पर कमबैक किया था. उसके बाद से वह लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement