
टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल खेलने की तैयारियों में जुटी है. विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम मुंबई के होटल में क्वारनटीन है. खिलाड़ी जिम में जमकर पसीना भी बहा रहे हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आते हैं. इस बीच, स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया की जर्सी का फोटो शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट कर फैन्स को टीम इंडिया की नई जर्सी दिखाई.
जडेजा तस्वीर में टीम इंडिया की नई स्वेटर पहने हैं. रवींद्र जडेजा ने कैप्शन में लिखा, 'रिवाइंड टू 90.' टीम इंडिया की नई स्वेटर क्रिकेट के पारंपरिक अंदाज वाली है. इसमें बीच में नीले अक्षरों में इंडिया लिखा है. वहीं दायीं तरफ ऊपर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2021 लिखा हुआ है.
⏪Rewind to 90’s 👕 #lovingit #india pic.twitter.com/bxqB6ptfhD
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) May 29, 2021
अभी तक भारतीय टीम जो स्वेटर पहनती थी उसमें बीच में जिप लगी होती थी. लेकिन अब बदलाव करते हुए 90 के दशक में पहनी जाने वाली स्वेटर की वापसी हुई है. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18-22 जून तक इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला जाएगा. टीम इंडिया 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी.

टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रही. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया अंक तालिका में पहले स्थान पर रही और न्यूजीलैंड की टीम दूसरे पायदान पर रही.
फाइनल मुकाबले से पहले आईसीसी ने शुक्रवार को प्लेइंग कंडीशन्स की घोषणा की. आईसीसी ने कहा कि मैच ड्रॉ या टाई होने पर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता के रूप में ट्रॉफी दी जाएगी. साथ ही 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है. रिजर्व डे तब इस्तेमाल किया जाएगा अगर पहले पांच दिन में 30 घंटों का खेल नहीं हो पाएगा.
अगर पूरे पांच दिन के खेल के बाद सकारात्मक परिणाम नहीं प्राप्त होता है तो कोई अतिरिक्त दिन का खेल नहीं होगा और ऐसी स्थिति में मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया जाएगा. मैच के दौरान समय गंवाने की स्थिति में, आईसीसी मैच रेफरी नियमित रूप से टीमों और मीडिया को इस बारे में अपडेट करेंगे कि रिजर्व डे का उपयोग कैसे किया जा सकता है. रिजर्व डे का इस्तेमाल होगा या नहीं, इसकी घोषणा पांचवें दिन अंतिम घंटे का खेल शुरू से पहले की जाएगी.
इंग्लैंड दौरे के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम -
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मो. शमी, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल और ऋद्धिमान साहा.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अरजान नागवासवाला और केएस भरत