Ravichandran Ashwin: भारत के टॉप स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इतिहास रच दिया. रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 415वां विकेट झटका और इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. अश्विन के कुल 416 विकेट हो गए हैं.
खास बात ये है कि अश्विन ने ये कमाल अपने सिर्फ 80वें टेस्ट मैच में किया है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अब रविचंद्रन अश्विन 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं. जबकि पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह के 417 विकेट के रिकॉर्ड से अश्विन अब सिर्फ दो विकेट ही दूर रह गए हैं.
• रविचंद्रन अश्विन- 80 मैच, 416 विकेट
• वसीम अकरम- 104 मैच, 414 विकेट
रविचंद्रन अश्विन का टेस्ट रिकॉर्ड
• 80 मैच
• 416 विकेट
• 24.63 औसत
• 5 विकेट- 30 बार
• 10 विकेट- 7 बार
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
• अनिल कुंबले- 619 विकेट
• कपिल देव- 434 विकेट
• हरभजन सिंह- 417 विकेट
• रविचंद्रन अश्विन- 416* विकेट
Ashwin picks up his second as Jamieson departs for 23.
— BCCI (@BCCI) November 27, 2021
Live - https://t.co/9kh8Df6cv9 #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/jmOdDno07i
साल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट
रविचंद्रन अश्विन ने इसी के साथ एक और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है. साल 2021 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने में अब रविचंद्रन अश्विन का नाम सबसे ऊपर है. साल 2021 में रविचंद्रन अश्विन के 40 विकेट हो गए हैं, जबकि पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी के 39 विकेट हैं.
अगर एक्टिव क्रिकेटर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट के मामले में रविचंद्रन अश्विन नंबर-3 पर आते हैं. अभी सिर्फ जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस वक्त खेल रहे हैं और टेस्ट में उनके काफी ज्यादा विकेट हैं. उनके बाद रविचंद्रन अश्विन का ही नंबर आता है.
सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट वाले एक्टिव क्रिकेटर
• जेम्स एंडरसन- 166 मैच, 632 विकेट
• स्टुअर्ट ब्रॉड- 149 मैच, 524 विकेट
• रविचंद्रन अश्विन- 80 मैच, 415 विकेट
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट:
मुथैया मुरलीधरन- 800
शेन वॉर्न- 708
जेम्स एंडरसन- 632
अनिल कुंबले- 619
ग्लेन मेग्राथ- 563
स्टुअर्ट ब्रॉड- 524
सी. वॉल्श- 519
डेल स्टेन- 439
कपिल देव- 434
रंगना हेरथ- 433
रिचर्ड हेडली- 431
शॉन पोलाक- 421
हरभजन सिंह- 417
रविचंद्रन अश्विन- 416
वसीम अकरम- 414
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन ने कुल 3 विकेट लिए. अश्विन ने 43 ओवर में 82 रन देकर ये तीन विकेट झटके. अश्विन के इतर अक्षर पटेल को पारी में पांच विकेट मिले.