Ravichandran Ashwin: मौजूदा वक्त में टीम इंडिया के सबसे बेस्ट ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक इंटरव्यू में करियर से जुड़ी कई बातों का ज़िक्र किया है. रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि कैसे जब टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कुलदीप यादव की तारीफ की थी और नंबर-1 ओवरसीज़ स्पिनर बताया था. अश्विन बोले कि तब मैं पूरी तरह से टूट चुका था.
एक इंटरव्यू मे रविचंद्रन अश्विन ने कहा, ‘मैं रवि भाई को काफी सम्मान देता हूं, हम सभी देते हैं. लेकिन मैं सोचता हूं कि हम सभी कुछ बातें कह सकते हैं और फिर उन्हें वापस ले सकते हैं. लेकिन तब के लिए मैं काफी कुचला हुआ महसूस कर रहा था.
क्लिक करें: ‘6 बॉल डालकर फूलने लगती थी सांस’, अश्विन ने किए चौंकाने वाले खुलासे
'मुझे अकेला छोड़ दिया गया'
रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि हम इन बातों को कहते हैं कि कैसे आपके साथी की सफलता कितनी मायने रखती है, मैं कुलदीप के लिए काफी खुश था. जो मैं नहीं कर पाया था, वो कुलदीप ने तब किया था. अश्विन ने कहा कि तब ऐसा लगा कि मुझे अकेले छोड़ दिया गया है, ऐसे में मैं कैसे पार्टी में चला जाता?
उन्होंने कहा कि वह अपने कमरे में गए, पत्नी और बच्चों से बात की. उसके कुछ देर बाद वह बाहर गए और टीम के साथ पार्टी की. क्योंकि वह टीम के लिए एक बड़ी चीज़ थी.
रविचंद्रन अश्विन बोले कि टेस्ट सीरीज में मैंने अपनी ओर से पूरी जान लगाई थी, पहला टेस्ट हम भूलना चाहेंगे लेकिन मैंने 50 से ज्यादा ओवर डाले, तीन विकेट लिए. लेकिन मैंने सिर्फ इतना ही सुना कि नाथन ने 6 विकेट लिए हैं और अश्विन सिर्फ तीन ही विकेट ले पाया.
'मैं बातों को दिल पर नहीं लगाता'
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि रवि भाई ने जब बातें कहीं मैं चूर-चूर था, मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूं जो ऐसी बातों को दिल से लगा लेते हैं लेकिन मैं उनमें से नहीं हूं. मेरा मानना है कि हर मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है. लोगों के व्यवहार बदलते हैं, जो लोग आज आपके लिए बुरे हैं वो कल बेहतर भी हो सकते हैं.
आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने पिछले एक साल में शानदार खेल दिखाया है, फिर चाहे वो टेस्ट क्रिकेट हो या फिर व्हाइट बॉल क्रिकेट. साल 2021 में रविचंद्रन अश्विन ने 8 टेस्ट मैच में कुल 52 विकेट झटके हैं. साल 2021 में सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही नहीं बल्कि टी-20 क्रिकेट में भी अश्विन की बेहतर वापसी हुई और उन्हें टी-20 वर्ल्डकप खेलने का मौका मिला.