क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन के YouTube चैनल ने सोमवार (7 अप्रैल) को यह पुष्टि की है कि अब वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बाकी मैचों को कवर नहीं करेगा. बता दें कि अश्विन का चैनल क्रिकेट के एनालिसिस और मजेदार अंदाज के लिए जाना जाता है. उनके चैनल को लेकर शनिवार को उस समय विवाद हुआ था जब चैनल के एक विश्लेषक प्रसन्ना अगोरम ने यह तर्क दिया कि नूर अहमद को टीम में शामिल करने की जरूरत नहीं है.
जानें क्या है पूरा मामला
अश्विन के चैनल के विश्लेषक प्रसन्ना ने अपने वीडियो में कहा था कि अश्विन और रवींद्र जडेजा की मौजूदगी में CSK को अतिरिक्त बल्लेबाज के लिए अफगानिस्तान के लेग स्पिनर नूर अहमद को बाहर किया जा सकता है. यह टिप्पणी कई लोगों को पसंद नहीं आई और फैंस ने टूर्नामेंट में पर्पल कैप धारक को बाहर करने का विरोध किया.
यह भी पढ़ें: MS Dhoni, IPL 2025: धोनी की धीमी बैटिंग देखकर भड़का ये क्रिकेटर, कहा- वो अपना सम्मान खो रहे...
इस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया हुई. सोमवार को चैनल के प्रशासन ने एक बयान जारी करते हुए स्पष्ट किया कि प्रसन्ना की किसी भी मामले पर दी गई राय केवल उनकी अपनी राय है और यह अश्विन की राय का प्रतिनिधित्व नहीं करती है.
चैनल ने सीएसके के मैच का किया बहिष्कार
विवाद बढ़ता देख यूट्यूब चैनल ने कहा, 'पिछले सप्ताह इस मंच पर हुई चर्चाओं को ध्यान में रखते हुए, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमने इस सीज़न के शेष समय के लिए CSK के मैचों को कवर करने से दूर रहने का निर्णय लिया है.' इसमें आगे कहा गया कि चैनल पर हमारे गेस्ट द्वारा व्यक्त की गई राय अश्विन की व्यक्तिगत राय को नहीं दर्शाती हैं.
फ्लेमिंग ने भी दिया रिएक्शन
चेन्नई सुपर किंग्स की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को हुई हार के बाद, जब सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग से इस विवाद के बारे में पूछा गया, तो वह गुस्से में आ गए और तुरंत प्रसन्ना की टिप्पणी को नकारते हुए कहा कि उन्हें यह नहीं पता था कि अश्विन का यूट्यूब चैनल है. फ्लेमिंग ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि [अश्विन] का चैनल है. मैं फॉलो नहीं करता.