टीम इंडिया के कोच को लेकर सोमवार को दिनभर चली माथापच्ची के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस क्रिकेट एडवाइजरी काउंसिल (सीएसी) के सदस्य सौरव गांगुली ने कहा कि रवि शास्त्री, सहवाग समेत 5 लोगों का इंटरव्यू लिया गया. लेकिन खिलाड़ियों के बातचीत के बाद किसी एक के नाम पर फैसला लिया जाएगा. फिलहाल उन्होंने इसके लिए कोई तारीख मुकर्रर नहीं की है. लेकिन अपने बयानों में गांगुली ने बड़े संकेत दे दिए.
1. कोच पद को लेकर चयन प्रक्रिया पूरी हो गई है. अब हम टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से बातचीत करेंगे और उन्हें टीम इंडिया के कोच की भूमिका की बारे में बताएंगे. यानी कोहली की पसंद पर CAC की मुहर नहीं लगी है. इसलिए आज नाम का ऐलान नहीं हो पाया.
2. कोच के नाम को लेकर कोहली ने कोई इनपुट नहीं दिया था. अब हम टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को अपने फैसले के बारे में बताएंगे और उनकी राय लेंगे.
3. एक तरह गांगुली ने कहा कि कोहली समेत टीम इंडिया के सभी सदस्यों से कोच को लेकर बातचीत करेंगे. वहीं दूसरी तरह से उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया कि चयन प्रक्रिया पूरी चुकी है. यानी केवल खिलाड़ियों को अपना फैसला सुनाया जाएगा. ऐसे में संभव था कि अगर रवि शास्त्री के नाम पर सहमति बनती तो आज ही ऐलान कर दिया जाता.
4. चयन समिति के अहम सदस्य सौरव गांगुली ने बताया कि कोच का चयन भविष्य को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. CAC का पूरा फोकस अगले वर्ल्ड कप 2019 पर है. गांगुली ने कहा कि श्रीलंका दौरा अहम है लेकिन कोच का चुनाव इस दौरे को ध्यान में रखकर नहीं किया जा रहा है.
5. प्रेस कॉन्फ्रेंस में गांगुली की बातों से लगा कि वो रवि शास्त्री के नाम पर सहमत नहीं हैं इसलिए खिलाड़ियों से बातचीत की बात कही जा रही है. अगर सौरव की इस बात को हम डिकोड करें तो साफ है पिछले साल जिन लोगों ने कोच के लिए इंटरव्यू दिया था उनमें से सिर्फ रवि शास्त्री ही इस बार ताल ठोक रहे हैं. और बकौल सौरव क्रिकेट एडवायजरी कमेटी उनसे ज्यादा प्रभावित नहीं है. शायद ये भी हो सकता है कि CAC में किसी दूसरे नाम पर सहमति बन गई और अब खिलाड़ियों को ये फैसला बता दिया जाएगा.