Ravi Shastri: टी-20 वर्ल्डकप के खत्म होते ही रवि शास्त्री का भारतीय टीम के साथ बतौर कोच सफर भी समाप्त हुआ. जाते-जाते रवि शास्त्री ने कई खरी बातें कहीं, उन्होंने कहा कि खिलाड़ी पिछले 6 महीने से बायो-बबल में घूम रहे हैं, ऐसे में वह मानसिक-शारीरिक रूप से थक चुके हैं. रवि शास्त्री बोले कि अगर आप डॉन ब्रैडमैन भी हों, तब भी आपका एवरेज नीचे चला जाएगा.
रवि शास्त्री ने कहा, ‘ये कोई बहाना नहीं है, बल्कि एक फैक्ट है. जब आप 6 महीने बायो-बबल में रहते हैं, एक टीम और एक खिलाड़ी जो लगातार 3 फॉर्मेट खेल रहे हैं तब काफी कुछ बदल जाता है. पिछले 24 महीने में खिलाड़ी सिर्फ 25 दिन घर रहे हैं, आप कोई भी हो अगर आपका नाम डॉन ब्रैडमैन भी है और आपको ऐसे बबल में रहना पड़े तब आपका एवरेज भी नीचे आ जाएगा, क्योंकि आप भी इंसान ही हो.’
रवि शास्त्री बोले कि यहां सिर्फ पेट्रोल डालकर काम नहीं चलता है, ये काफी मुश्किल वक्त है. पूर्व कोच बोले कि भारतीय टीम ने तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया, हमें कोई शिकायत नहीं है. लेकिन अब नहीं तो कल ये बबल जरूर फटेगा.
एन. श्रीनिवासन को स्पेशल थैंक्स...
रवि शास्त्री ने विदाई लेते हुए पूर्व बीसीसीआई प्रमुख एन. श्रीनिवासन का शुक्रिया किया. रवि शास्त्री ने कहा कि मैं एक शख्स को क्रेडिट देना चाहता हूं, वो हैं एन. श्रीनिवासन. उन्होंने ही 2014 में मुझपर भरोसा जताया और माना कि मैं ये काम के लिए फिट हूं. मेरे से ज्याद उन्हें मुझपर विश्वास था. मुझे उम्मीद हैं कि मैंने उन्हें गलत साबित नहीं किया होगा, अगर आप (एन. श्रीनिवासन) मुझे देख रहे हैं तो आपका बहुत-बहुत शुक्रिया.
गौरतलब है कि रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के साथ पहले बतौर डायरेक्टर ज्वाइन किया था. उसके बाद वह भारतीय टीम के हेड कोच बन गए. 2017 से 2021 तक रवि शास्त्री कोच पद पर रहे, इस कार्यकाल में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. हर जगह जाकर टेस्ट सीरीज जीती, हालांकि कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई.