scorecardresearch
 

T20 वर्ल्ड कप: अफगानिस्तान टीम में चयन विवाद, राशिद खान ने छोड़ी कप्तानी

वर्ल्ड कप टीम का ऐलान होने के बाद कप्तानी छोड़ने वाले राशिद खान ने कहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान टीम के चयन को लेकर उनसे सलाह नहीं ली गई थी, इसलिए वह पद छोड़ रहे हैं.

Advertisement
X
राशिद खान ने छोड़ी कप्तानी (File-AFP)
राशिद खान ने छोड़ी कप्तानी (File-AFP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी-20 वर्ल्ड कप टीम के चयन से खुश नहीं थे राशिद
  • टीम की घोषणा होते ही रशीद खान ने छोड़ दी कप्तानी
  • अफगानिस्तान के लिए खेलना गर्व की बातः राशिद

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए दुनियाभर की क्रिकेट टीमों की ओर से वर्ल्ड कप टीमों का ऐलान किया जा रहा है. लेकिन संकट से जूझ रहे अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को जब वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम घोषित की तो इसके कुछ देर बाद ही कप्तान राशिद खान ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया.

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने तत्काल प्रभाव से टी-20 वर्ल्ड कप टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि वह संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए बोर्ड द्वारा घोषित टीम से खुश नहीं थे.

वर्ल्ड कप टीम का ऐलान होने के बाद कप्तानी छोड़ने राशिद खान ने कहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान टीम के चयन को लेकर उनसे सलाह नहीं ली गई थी, इसलिए वह पद छोड़ रहे हैं.

इसे भी क्लिक करें --- IPL का दूसरा चरण: हर तीसरे दिन RT-PCR टेस्ट करवाएगा BCCI

राशिद खान के इस्तीफे के सनसनीखेज फैसले से कुछ मिनट पहले ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप के लिए राष्ट्रीय टीम की घोषणा की थी. 

उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा, "कप्तान और देश के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में, मैं टीम के चयन का हिस्सा बनने का अधिकार सुरक्षित रखता हूं."

Advertisement

राशिद खान ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा, कहा, "चयन समिति और एसीबी (अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने उस टीम के लिए मेरी सहमति हासिल नहीं की है जिसकी घोषणा एसीबी मीडिया ने की है. मैं अफगानिस्तान टी-20 टीम के कप्तान के रूप में भूमिका से हटने का निर्णय तुरंत प्रभाव से ले रहा हूं. अफगानिस्तान के लिए खेलना हमेशा मेरे लिए गर्व की बात होती है." 

 

Advertisement
Advertisement