लाहौर कलंदर्स ने लगातार दूसरी बार पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का खिताब जीत लिया है. शनिवार (18 मार्च) को गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में लाहौर ने मुल्तान सुल्तांस को एक रन से पराजित किया. लाहौर की जीत के हीरो कप्तान शाहीन आफरीदी रहे, जिन्होंने पहले बल्ले से तबाही (नाबाद 44 रन) मचाई और फिर गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए चार विकेट चटकाए. लाहौर ने पिछली बार भी मुल्तान को ही पराजित करके ट्रॉफी पर कब्जा किया था. शाहीन आफरीदी प्लेयर ऑफ द मैच और इहसानुल्लाह प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए.
यह फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा और आखिरी दो ओवरों में लाहौर कलंदर्स को जीत के लिए 35 रनों की जरूरत थी. खुशदिल शाह और अब्बास आफरीदी ने मिलकर हारिस राउफ के 19वें ओवर में 22 रन बनाए, लेकिन जमान खान के आखिरी ओवर में वे दोनों 13 रन बनाने में नाकाम रहे. मैच की अंतिम गेंद पर मुल्तान को जीत के लिए चौके की जरूरत थी, मगर दो ही रन बन पाया.
🏆 W I N N E R S 🏆@lahoreqalandars - owners of the Supernova Trophy 🤩#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #MSvLQ pic.twitter.com/XIDb9hDRlw
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 18, 2023
ऐसा रहा आखिरी दो ओवर्स
18.1 ओवर- 6 रन
18.2 ओवर- 1 रन
18.3 ओवर- 6 रन
18.4 ओवर- 4 रन
18.5 ओवर- 4 रन
18.6 ओवर- 1 रन
19.1 ओवर- 2 रन
19.2 ओवर- 1 रन (लेग बाई)
19.3 ओवर- 0 रन
19.4 ओवर- 2 रन (बाई)
19.5 ओवर- 4 रन
19.6 ओवर- 2 रन+ विकेट (खुशदिल शाह)
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर कलंदर्स की शुरुआत अच्छी रही और मिर्जा बेग (30) ने फखर जमां के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 38 रनों की पार्टनरशिप की. मिर्जा बेग के आउट होने के बाद फखर जमां (39) और अब्दुल्लाह शफीक (65) ने मोर्चा संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की. हालांकि इसके बाद लाहौर की टीम का मोमेंटम बिगड़ गया और 15 ओवर जाते-जाते उसने 112 रन के स्कोर पर पांच विकेट खो दिए थे, लेकिन शाहीन आफरीदी ने 15 गेंदों में 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 44 रन बनाकर लाहौर को 200 के स्कोर तक पहुंचा दिया.
𝐒𝐇𝐀𝐇𝐄𝐍𝐒𝐇𝐀𝐇 SHAHEEN 🔥🔥#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #MSvLQ pic.twitter.com/Dlsueq4wH7
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 18, 2023
201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तांस की शुरुआत अच्छी रही और पहले 6 ओवर्स के दौरान उसने उस्मान खान (18 रन) का विकेट गंवाकर 72 रन बनाए थे. रिलो रोसो (52) और कप्तान मोहम्मद रिजवान क्रीज पर जम चुके थे और उन्होंने 10 ओवर में ही टीम का स्कोर 100 रन कर दिया था. यहां से मोमेंटम मुल्तान के पास था, लेकिन राशिद खान ने दोनों खिलाड़ियों को आउट कर लाहौर की वापसी कराई.
रिले रोसो ने 52 और रिजवान ने 34 रनों की पारी खेली. इसके बाद शाहीन आफरीदी का जलवा देखने को मिला और उन्होंने जल्दी-जल्दी चार बल्लेबाजों को चलता 18 ओवर्स में मुल्तान का स्कोर सात विकेट पर 166 रन कर दिया. फिर खुशदिल शाह (25) और अब्बास आफरीदी (नाबाद 17 रन) ने मुल्तान को मुकाबला जिताने की भरसक कोशिश की.
फाइनल मैच का संक्षिप्त हाल:
लाहौर कलंदर्स:200/6 (अब्दुल्लाह शफीक 65, शाहीन आफरीदी 44*, उस्मा मीर- तीन विकेट)
मुल्तान सुल्तांस:199/8 (रिली रोसो 52, शाहीन आफरीदी- चार विकेट)
पाकिस्तान सुपर लीग के विजेता (अबतक):
2016- इस्लामाबाद यूनाइटेड
2017- पेशावर जाल्मी
2018- इस्लामाबाद यूनाइटेड
2019- क्वेटा ग्लैडिएटर्स
2020- कराची किंग्स
2021- मुल्तान सुल्तांस
2022- लाहौर कलंदर्स
2023- लाहौर कलंदर्स