scorecardresearch
 

Team India: ‘आप देख रहे हो ना भगवान...’, टीम में चयन ना होने पर छलका पृथ्वी शॉ समेत युवा प्लेयर्स का दर्द

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. कई प्लेयर्स को इन सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है, जिसके बाद प्लेयर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नाराजगी जाहिर की है.

Advertisement
X
Prithvi shaw
Prithvi shaw

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का दौरा करना है. इन जगहों पर भारतीय टीम टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज़ खेल रही होगी. न्यूजीलैंड दौरे के लिए कुछ सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है, जबकि बांग्लादेश दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है. लेकिन कुछ ना ऐसे भी हैं, जो टीम में चयन ना होने से निराश हैं. 

टीम इंडिया के युवा सितारे पृथ्वी शॉ, नीतीश राणा, रवि बिश्नोई और उमेश यादव ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर टीम चयन के बाद स्पेशल संदेश लिखा. जिसमें उन्होंने टीम में चयन ना होने पर निराशा प्रकट की और जबरदस्त वापसी की बात कही. 

बता दें कि पृथ्वी शॉ ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन किया है, लेकिन लगातार उन्हें नज़रअंदाज किया जा रहा है. पहले साउथ अफ्रीका, फिर आयरलैंड और टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इन दौरों के लिए भी उन्हें शामिल नहीं किया गया है. 

पृथ्वी शॉ ने अपने पोस्ट में साईं बाबा की तस्वीर शेयर की और लिखा कि मुझे उम्मीद है आप सबकुछ देख रहे होंगे. वहीं अगर आईपीएल में चमकने वाले नीतीश राणा और रवि बिश्नोई की बात करें तो उन्हें टीम में मौका जरूर मिला था, लेकिन वह छोटी टीमों के खिलाफ था. हालांकि, इस बार न्यूजीलैंड दौरे पर जा रही हार्दिक पंड्या और शिखऱ धवन की अगुवाई वाली टीमों में भी वह जगह नहीं बना पाए हैं. 


सोमवार शाम को टीम इंडिया का ऐलान किया गया और इसके तुरंत बाद ही इन सभी खिलाड़ियों का इस तरह का पोस्ट आ गया जो सोशल मीडिया पर भी एक जबरदस्त मसला बना. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 13 नवंबर को खत्म हो रहा है, जबकि न्यूजीलैंड दौरा उसके एक हफ्ते बाद शुरू होगा.  

बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: 
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल 

 

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया:  
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: 
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: 
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक 


 

Advertisement
Advertisement