Rohit Sharma Reaction on PM Narendra Modi post: 'हिटमैन' रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने क्रिकेट में अपना डंका बजाया और टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम किया. इस तरह टीम इंडिया क्रिकेट इतिहास में चौथी बार कोई वर्ल्ड कप (वनडे, टी20) खिताब जीती. भारतीय टीम ने शनिवार (29 जून) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से मात दी. इस जीत के बाद देशवासी गदगद हो गए, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश के कोने-कोने में जश्न मनाया गया.
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम की इस ऐतिहासिक जीत के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात की. प्रधानमंत्री रोहित की कप्तानी पर पीएम मोदी खुश दिखे, अब पीएम मोदी के पोस्ट पर रोहित ने दिल छूने वाला जवाब दिया.
This picture epitomises how I’m feeling right now. So many words but can’t find the right ones to express what yesterday meant to me but I will, and I will share them, but right now I’m basking in a dream come true for a billion of us. ❤️🏆 pic.twitter.com/X2eyU3Eaqm
— Rohit Sharma (@ImRo45) June 30, 2024
पीएम मोदी ने एक्स (X) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- प्रिय रोहित, आप एक्सीलेंस के प्रतीक हैं. आपका एग्रेसिव माइंडसेट, बल्लेबाजी और कप्तानी ने भारतीय टीम को एक नया आयाम दिया है. आपका टी20 करियर हमेशा याद रखा जाएगा. आज सुबह आपसे बात करके खुशी हुई.
पीएम मोदी के इस पोस्ट पर रोहित शर्मा ने भी रिएक्ट किया. रोहित ने लिखा- नरेंद्र मोदी सर... आपके इन शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. टीम और मैं कप को भारत लाने पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं. हम वास्तव में इस बेहद खुश हैं कि इस जीत ने देशवासियों को कितनी खुशी दी है.
Thank you so much @narendramodi sir for your kind words. The team and I are very proud to be able to bring the cup home and are truly touched by how much happiness it has brought everyone back home. https://t.co/d0s3spHw4y
— Rohit Sharma (@ImRo45) July 1, 2024
वैसे रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के तुरंत बाद ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उनसे पहले विराट कोहली ने संन्यास ले लिया. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने भी 30 जून को टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया.
रोहित शर्मा का इंटरनेशनल करियर
रोहित ने हाल में हुए टी20 वर्ल्ड कप के 8 मैचों में 257 रन बनाए, जो भारतीय खिलाड़ी के लिहाज से सबसे ज्यादा रहे. रोहित शर्मा ने 59 टेस्ट में 45.46 के एवरेज से 4137 रन बनाए हैं. वहीं हिटमैन 262 वनडे मैचों में 10709 रन 49.12 के एवरेज से बना चुके हैं. रोहित ने टी20 इंटरनेशनल करियर के 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित के नाम 12 विकेट भी हैं. .
रोहित शर्मा का IPL करियर
रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 के 14 मैचों में 150 के स्ट्राइक रेट और 32.08 के एवरेज से से 417 रन बनाए हैं. वहीं आईपीएल के कुल 257 मैचों में रोहित ने 6628 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 29.72 और स्ट्राइक रेट 131.14 का है.