scorecardresearch
 

IPL में अच्छा खेले बांग्लादेश के क्रिकेटरः नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए कहा कि इसके प्रदर्शन ने देश के युवा के जोश और उल्लास की बानगी दी है. बंगबंधु इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में अपने भाषण में मोदी ने आईपीएल सत्र में बांग्लादेशी क्रिकेटरों के प्रदर्शन को प्रभावी बताया.

Advertisement
X
बंगबंधु इंटरनेशनल कन्वेंशन  सेंटर में भाषण देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
बंगबंधु इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में भाषण देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए कहा कि इसके प्रदर्शन ने देश के युवा के जोश और उल्लास की बानगी दी है. बंगबंधु इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में अपने भाषण में मोदी ने आईपीएल सत्र में बांग्लादेशी क्रिकेटरों के प्रदर्शन को प्रभावी बताया.

उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट जगत में बांग्लादेश का देरी से पदार्पण हुआ लेकिन अब दूसरी टीमों के लिए बांग्लादेश बड़ी चुनौती बन गया है. उन्होंने विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने के लिए बांग्लादेश की तारीफ करते हुए कहा, यह आपकी ताकत है कि आपने अपनी जगह बनाई. इस पर सबसे ज्यादा तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी.

मोदी ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली गरीब परिवार की दो बांग्लादेशी महिलाओं और महिला क्रिकेटर सलमा खातून का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘यह बांग्लादेश की ताकत है. मैं यहां साथ चलने के लिए आया हूं. यही वो ताकत है तो हम में आगे भी जोश भरती है.’

Advertisement
Advertisement