scorecardresearch
 

PSL & BBL: बिग बैश खेल रहे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के लिए PCB का फरमान, फौरन घर बुलाया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग (BBL) को एक बड़ा झटका दिया है. पीसीबी ने लीग में खेल रहे अपने खिलाड़ियों के लिए एक फरमान जारी कर उन्हें तुरंत ही घर बुला लिया है...

Advertisement
X
Fakhar Zaman (Twitter)
Fakhar Zaman (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज 27 जनवरी से
  • बिग बैश लीग खेल रहे पाक प्लेयर घर लौटेंगे

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग (BBL) को एक बड़ा झटका दिया है. पीसीबी ने लीग में खेल रहे अपने खिलाड़ियों के लिए एक फरमान जारी कर उन्हें तुरंत घर बुला लिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला क्यों लिया, इसका भी स्पष्टीकरण दिया है.

27 फरवरी से शुरू होगी पाकिस्तान सुपर लीग

दरअसल, पाकिस्तान में भी घरेलू टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 7वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है. इसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तत्काल रूप से अपने खिलाड़ियों को पीएसएल खेलने के लिए वतन वापस बुला लिया है. पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज 27 जनवरी से होगा. पीसीबी चाहता है कि टूर्नामेंट की तैयारी के लिए पूरा समय मिल सके, इसके लिए खिलाड़ियों को पहले ही बुला लिया है.

पाकिस्तान सुपर लीग के सभी मैच कराची और लाहौर में

बिग बैश लीग में पाकिस्तानी टीम के स्टार क्रिकेटर मुहम्मद हसनैन, फखर जमां, हारिस रऊफ और शादाब खान खेल रहे हैं. पीसीबी ने सभी को तुरंत स्वदेश लौटने को कहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस फरमान के साथ यह भी बताया है कि टूर्नामेंट का शेड्यूल कोरोना के चलते प्रभावित नहीं होगा. सभी मैच तय शेड्यूल के मुताबिक ही कराची और लाहौर में खेले जाएंगे.

Advertisement

पाकिस्तान सुपर लीग 27 जनवरी से 27 फरवरी तक खेली जानी है. पीसीबी ने पहले ही टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया है. शुरुआती मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में होंगे. इसके बाद 9 फरवरी से सभी मैच लाहौर में खेले जाएंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल की सभी फ्रेंचाइजीज को भी पत्र लिखा है. इसमें कहा है कि वे भी यह सुनिश्चित करें कि सभी खिलाड़ी समय से पहले ही टीम से जुड़ जाएं और सही समय पर तैयारी शुरू कर दें.

 

Advertisement
Advertisement