scorecardresearch
 

Palestine Fans in World Cup Final: वर्ल्ड कप फाइनल में बड़ी चूक... मैदान में घुसा फिलिस्तीन समर्थक, कोहली को पीछे से पकड़ा

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बैटिंग के लिए उतरी और उसने 81 रनों पर ही अपने शुरुआती 3 विकेट गंवा दिए. इसी दौरान सिक्योरिटी में एक बड़ी चूक देखने को मिली. एक दर्शक अचानक मैदान के अंदर घुस आया और उसने विराट कोहली के पास जाकर उन्हें पीछे से पकड़ लिया.

Advertisement
X
फिलिस्तीन समर्थक ने मैच के बीच विराट कोहली को पकड़ा.
फिलिस्तीन समर्थक ने मैच के बीच विराट कोहली को पकड़ा.

Palestine Fans in World Cup Final: भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए आज (19 नवंबर) का दिन बेहद खास रहा है. इस दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बैटिंग के लिए उतरी और उसने 81 रनों पर ही अपने शुरुआती 3 विकेट गंवा दिए.

इसके बाद विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की और स्कोर को आगे बढ़ाया. मगर इसी दौरान सिक्योरिटी में एक बड़ी चूक देखने को मिली. एक दर्शक अचानक मैदान के अंदर घुस आया और उसने विराट कोहली के पास जाकर उन्हें पीछे से पकड़ लिया.

फिलिस्तीन समर्थक दर्शक को तुरंत मैदान से बाहर किया

दरअसल, यह दर्शक फिलिस्तीन समर्थक था. उसने मास्क भी फिलिस्तीन के झंडे वाला पहना हुआ था. यह वाकया भारतीय पारी के दौरान 14वें ओवर की तीसरी बॉल के बाद हुआ. इस वाकये के तुरंत बाद सिक्योरिटी वाले आए और उस दर्शक को पकड़कर बाहर किया.

इस वाकये के वीडियो और फोटोज काफी वायरल हो रहे हैं. इस घटना के दौरान विराट कोहली 29 और केएल राहुल 6 रन बनाकर खेल रहे थे. जबकि यह 14वां ओवर स्पिनर एडम जाम्पा करा रहे थे. बता दें कि इस वर्ल्ड कप में इससे पहले भी कई बार हमास और इजरायल के बीच जारी जंग से जुड़े कुछ मामले सामने आए हैं.

Advertisement

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने किया था गाजा का सपोर्ट

सबसे पहले पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने वर्ल्ड कप के बीच इस जंग का मुद्दा लेकर आए थे. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच विनिंग शतक लगाने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी और अपने शतक को गाजा वालों के नाम किया था.

इसके बाद पाकिस्तान टीम के कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फिलिस्तीन को सपोर्ट किया. इसके बाद दूसरा वाकया तब सामने आया, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने थीं.

Virat Kohli vs Australia Final Palestine Fans

कोलकाता वाले मैच में लगे थे फिलिस्तीन के नारे

तब इसी मुकाबले के दौरान एक दर्शक को स्टैंड में एक पोस्टर लहराते हुए दिखाया गया. उसका फोटो भी काफी वायरल हो रहा है. उस दर्शक ने पोस्टर में लिखा, 'भारत आतंक के खिलाफ इस जंग में इजरायल के साथ खड़ा है.'

फिर 31 अक्टूबर को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मुकाबला खेला गया. इसी दौरान 3 से 4 लड़कों को फिलिस्तीन का झंडा फहराते देखा गया था. साथ ही उन्हें फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाते भी देखा गया था. इस मामले के बाद विवाद काफी बढ़ गया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement