टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में करारी हार झेलनी पड़ी. मोहाली में खेले गए इस टी-20 मैच में टीम इंडिया ने 208 का स्कोर बनाया था, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया की इस करारी हार पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर शिनवारी ने एक ट्वीट किया, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया.
दरअसल, मैच खत्म होने के बाद हार्दिक पंड्या ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि हम सीखेंगे, हम बेहतर होंगे. सभी फैन्स का समर्थन के लिए बेहद शुक्रिया.
हार्दिक पंड्या के इसी ट्वीट पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में भी हार जाना, ताकि आपको और भी ज्यादा सीखने को मिले.
Please lose next match to Pakistan on 23rd October you will learn more from it 😂
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) September 20, 2022
सेहर शिनवारी को इसी ट्वीट पर ट्रोल किया गया. कुछ यूज़र्स ने लिखा कि पहले अपने देश की इकॉनोमी बढ़ाओ, तब आकर हमसे बात करना. एक यूज़र ने लिखा कि घर संभालो बीबी, पड़ोसियों के मसले तो चलते रहेंगे. बता दें कि बीते दिन ही हुए मैच में पाकिस्तान को भी इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
Aree filter wali didi aap jaake powder lagao. Cricket expert matt bano.
Advertisement— Khal Drogo🇺🇦🐼 (@natumjanonahum8) September 21, 2022
Ghar sambhalo bibi, padosiyon k masle to chalte rhenge pic.twitter.com/mfBnqPaDIH
— Daksh Sehrawat (@ahamdaksh) September 20, 2022
Try to grow economy then come back
— branded6ora003 (@98761234King) September 20, 2022
जबकि कुछ लोगों ने कमेंट किया कि अरे फिल्टर वाली दीदी... आप क्रिकेट एक्सपर्ट मत बनो. सेहर शिनवारी इससे पहले भी भारत के क्रिकेट मैच को लेकर कई ट्वीट कर चुकी हैं, जिनपर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में पहला टी-20 मैच खेला था. टीम इंडिया ने यहां पहले बैटिंग की, जिसमें उसने 208 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. हार्दिक पंड्या ने यहां धमाकेदार फिफ्टी भी जड़ी, लेकिन यह टीम इंडिया के काम ना आई. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर में जाकर इस बड़े लक्ष्य को हासिल कर लिया.
टीम इंडिया इससे पहले एशिया कप-2022 में भी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और सुपर-4 स्टेज से ही बाहर हो गई थी. भारत को एशिया कप में पाकिस्तान और श्रीलंका के हाथों हार भी झेलनी पड़ी थी.