scorecardresearch
 

Pakistan YouTuber shot dead: पाकिस्तानी यूट्यूबर को कराची में स‍िक्योरिटी गार्ड ने मारी गोली, भारत- पाकिस्तान मैच पर बना रहा था VIDEO

Pakistan YouTuber Killed in Karachi: भारत और पाक‍िस्तान मैच पर एक यूट्यूबर को एक स‍िक्योर‍िटी गार्ड की वीड‍ियो बाइट लेना भारी पड़ गया. गार्ड ने यूट्यूबर को गोली मार दी. यह मामला सरेआम पाकिस्तान के कराची शहर में सामने आया.

Advertisement
X
पाकिस्तानी यूट्यूबर साद को कराची में गोली मार दी गई
पाकिस्तानी यूट्यूबर साद को कराची में गोली मार दी गई

Pakistan YouTuber Murder: भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला न्यूयॉर्क में हुआ. भारत ने इस मुकाबले को शानदार तरीके से जीतकर 6 रनों से अपने नाम किया. इस मुकाबले के बाद पाकिस्तानी फैन्स एक बार फिर न‍िराश दिखे.

वहीं इस मैच से संबध‍ित एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई, जहां एक यूट्यूबर को सिक्योर‍िटी गार्ड ने कराची में गोली मार दी. यह देख आसपास के लोग भी सन्न रह गए. यूट्यूबर साद भारत पाक‍िस्तान मैच पर लोगों की राय ले रहा था.  

पाकिस्तान में मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, साद अहमद नामक यूट्यूबर कराची में मोबाइल मार्केट में गया और कई दुकानदारों की वीडियो बाइट ली, इसी दौरान वह एक स‍िक्योर‍िटी गार्ड के सामने आया और उसके राय जानने की कोशिश की. हालांकि, इस गार्ड को कोई दिलचस्पी नहीं थी. इसके बाद उसने कथित तौर पर साद को गोली मार दी. दरअसल, गार्ड उसके सामने माइक्रोफोन रखने पर भड़क गया. 

चश्मदीदों के मुताबिक, स‍िक्योर‍िटी गार्ड इसके बाद तैश में आ गया और उसने साद को अपनी बंदूक से गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने साद को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

'जियो टीवी' की एक खबर में साद के एक दोस्त ने कहा कि वह परिवार के लिए कमाने वाला एकमात्र व्यक्ति था. साद शादीशुदा थे, वह दो बच्चों के पिता थे. कराची के मोबाइल मार्केट में इस हादसे के बाद अफरातफरी मच गई. 

स‍िक्योर‍िटी गार्ड की हुई गिरफ्तारी...

ARY की रिपोर्ट के अनुसार- पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय अहमद गुल नामक सिक्योर‍िटी गार्ड ने 24 वर्षीय साद अहमद पर उस समय गोली चलाई, जब वह कराची के बफर जोन इलाके में सेरीना मोबाइल मॉल के पास वीडियो बना रहा था.

पुलिस के अनुसार, स‍िक्योर‍िटी गार्ड ने युवक को रोका और फिर उस पर गोली चला दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सेंट्रल ने कहा कि घटना तैमूरिया थाने इलाके में हुई. गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसएसपी ने कहा कि शुरुआती पूछताछ में गार्ड ने दावा किया कि साद वीडियो रिकॉर्ड करते समय उसकी ओर इशारे कर रहा था. 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement