ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया. मैच रद्द होने पर दोनों टीमों को बराबर अंक दिए गए. तीन मुकाबले में दोनों टीमों के 3-3 अंक हैं. इस मैच में टॉस तक नहीं हो सका. वहीं, मैच रद्द होने से श्रीलंका का फायदा हुआ. अभी तक के वर्ल्ड कप में श्रीलंका पाकिस्तान से नहीं जीत पाई थी.
अब तक वर्ल्ड कप में पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच 7 मुकाबले हुए हैं. सभी में पाकिस्तान ही जीता. अब पाकिस्तान को अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया से भिड़ना है, जो उसके लिए चुनौती भरा रहेगा. भारत से पाकिस्तान अभी तक वर्ल्ड कप में नहीं जीत पाया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के सामने पाकिस्तान की टीम कमजोर मानी जा रही है.
Disappointing news from Bristol. #PAKvSL has been abandoned – both sides have been awarded a point. #WeHaveWeWill #LionsRoar #CWC19 pic.twitter.com/VyZlS6RVGx
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 7, 2019
पाकिस्तान को पहले मैच में वेस्टइंडीज ने 105 रनों पर ढेर कर दिया था, लेकिन दूसरे मैच में 1992 की विजेता टीम ने इस विश्व कप की सबसे मजबूत दावेदार और मेजबान टीम इंग्लैंड को मात दे सभी को हैरान कर दिया. वहीं, श्रीलंका को न्यूजीलैंड ने पहले मैच में 136 रनों पर समेट दिया था. दूसरे मैच में श्रीलंका का सामना छुपे रुस्तम अफगानिस्तान से था. लग रहा था कि मजबूत गेंदबाजी वाली अफगानिस्तान इस मैच में श्रीलंका को पटक देगी, लेकिन 1996 की विजेता ने 34 रनों से मैच अपने नाम कर जीत के रास्ते पर वापसी की.
Still pretty hard to get one past @GraemeSmith49!
The rain delay has allowed our commentators to stretch their legs and have their own little game 😀 😀 😀 pic.twitter.com/Oa7aLqLTGB
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 7, 2019
पिछले मैच के प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान का इस मैच में पलड़ा भारी लग रहा था क्योंकि पाकिस्तान ने जिस तरह बल्ले और गेंद से वापसी की वह उसे इस मैच में जीत का प्रबल दावेदार बनाती थी.