अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज के हाथों बुरी हार झेलने के बाद पाकिस्तान ने गलतियों में सुधार किया. सोमवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने दूसरे मैच में जोरदार वापसी करते हुए मेजबान इंग्लैंड को 14 रनों से हराया.
पाकिस्तान ने बल्लेबाजी की दावत मिलने पर अपने बल्लेबाजों के संयुक्त प्रयास के दम पर 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 348 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इंग्लैंड की मौजूदा टीम के रनों के पीछा करने के रिकॉर्ड को देखने के बाद लग रहा था कि वह यह मैच निकाल ले जाएगी, लेकिन पाकिस्तान ने उसे 50 ओवरों में 334/9 रनों पर ही रोक दिया.
#WeHaveWeWill@ZAbbasOfficial interacted with Pakistan fans after their stunning victory over England at Trent Bridge, and it's safe to say their spirits are high! 🎉 pic.twitter.com/NL2rnHOgNp
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 3, 2019
पाकिस्तान की ओर से मैन ऑफ द मैच मोहम्मद हफीज ने 84, बाबर आजम ने 63, कप्तान सरफराज अहमद ने 55 रनों की अहम पारियां खेलीं. मेजबान इंग्लैंड के लिए रूट ने 107 और बटलर ने 103 रन बनाए. यह दोनों जब तक विकेट पर थे तब तक इंग्लैंड की जीत पक्की लग रही थी, लेकिन जैसे ही यह दोनों एक के बाद एक आउट हुए पाकिस्तान ने मैच का पलड़ा अपने पक्ष में मोड़ने में देर नहीं लगाई.
"Everyone was the Player of the Match."@MHafeez22 might have won the award for his all-round performance for 🇵🇰 against 🏴 but believes all his team-mates contributed equally to their first #CWC19 victory. #EngvPak#CWC19 pic.twitter.com/mLvok5cELq
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 3, 2019
इसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज की अहम भूमिका रही, जिन्हें अनुभव का तर्क देकर बाद में वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया था. इन दोनों के आखिरी ओवरों में फेंके गए स्पैल के दम पर पाकिस्तान जीत हासिल कर सकी. वहाब ने तीन और आमिर ने दो विकेट लिए.
बता दें कि पाकिस्तान ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 348/8 रन का मजबूत स्कोर बनाया, जो इस टूर्नामेंट में व्यक्तिगत शतक के बिना सर्वोच्च स्कोर है. वर्ल्ड कप में ये पाकिस्तान का सेकंड बेस्ट स्कोर है. इससे पहले 2007 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 349 रन बनाए थे. इसके अलावा इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में वर्ल्ड कप का अपना दूसरा सबसे कम स्कोर (105) बनाया था.
वर्ल्ड कप में व्यक्तिगत शतक के बिना पाकिस्तान का सर्वोच्च स्कोर
348/8 पाक vs इंग्लैंड, नॉटिंघम 2019
341/6 साउथ अफ्रीका vs यूएई, वेलिंगटन 2015
339/6 पाक vs यूएई, नेपियर 2015
338/5 पाक vs श्रीलंका, स्वानसी 1983