scorecardresearch
 

Pak vs SA: पाकिस्तान 29 रन से जीता

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 29 रनों से हराया. 232 रनों के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 202 पर आउट हुई. पाकिस्तान विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Advertisement
X
पाकिस्तान और दक्ष‍िण अफ्रीका का मुकाबला
पाकिस्तान और दक्ष‍िण अफ्रीका का मुकाबला

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 29 रनों से हराया. 232 रनों के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 202 पर आउट हुई. पाकिस्तान विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका को पारी की दूसरी ही गेंद पर पहला झटका लगा. इरफान ने क्विंटन डी कॉक बिना खाता खोले पवेलियन लौटाया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान डिविलियर्स ने 77 रन बनाए. डिविलियर्स ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 5 छक्के लगाए. लेकिन इसके अलावा कोई बल्लेबाज डिविलियर्स का साथ नहीं दे सका. प्लेसिस और अमला भी जल्दी चलते बने. प्लेसिस ने 27 रन बनाए और अमला ने 38 रन. रूसो ने अपनी टीम के लिए 6 रनों का योगदान दिया. मिलर और ड्युमिनी भी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सकें. मिलर (0), ड्युमिनी 12 रन बनाकर आउट हुए. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद इरफान,राहत अली और वहाब रियाज ने 3-3 विकेट लिए जबकि एक विकेट सोहेल खान के खाते मे गया.

Advertisement

पाकिस्तान ने इस रोमांचक जीत के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है. पाकिस्तान के जीत के बाद 6 अंक हैं, जबकि हार के बावजूद भी दक्षिण अफ्रीका के भी 6 ही अंक हैं.

इससे पहले वर्ल्ड कप के अपने अहम मैच में पाकिस्तान की टीम 222 रन ऑल आउट हो गई . डकवर्थ लुईस नियम के चलते मैच को 47 ओवर कर दिया गया है और दक्षिण अफ्रीका को इसी नियम के हिसाब से 232 का संशोधित लक्ष्य मिला है. बारिश के कारण मैच को दो बार रोकना पड़ा था.

पाकिस्तान की ओर से मिसबाह उल हक ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेली. मिसबाह ने 56 रन बनाए. मिसबाह के अलावा वर्ल्ड कप अपना पहला मैच खेल रहे सरफराज अहमद ने 49 रन बनाए. इन दोनों के अलावा पाकिस्तान की टीम की ओर से कोई ज्यादा देर तक विकेट पर टिक नहीं सका.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पाकिस्तान ने धीमी शुरुआत की, लेकिन 30 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने से पाकिस्तान पर दबाव बढ़ गया. अहमद शहजाद 18 रन बनाकर को काइल अबॉट ने डेल स्टेन के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए सरफराज अहमद युनिस खान ने 62 रन की साझेदारी की.

Advertisement

92 के स्कोर पर रन आउट के रूप पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा. सरफराज अहमद एक रन से अपना अर्धशतक चूक गए और उन्हें मिलर व डिकॉक ने रन आउट कर दिया. पाकिस्तान का तीसरा विकेट 132 के स्कोर पर युनिस खान के रूप में गिरा. युनिस ने 37 रन बनाए और कप्तान डिविलियर्स ने रौसो के हाथों कैच आउट कराया. पाकिस्तान को चौथा झटका शोएब मकसूद के रूप में लगा, शोएब ने सिर्फ 8 रनों का योगदान दिया. उमर अकमल और शाहिद अफरीदी भी पाकिस्तान के स्कोर में ज्यादा इजाफा नहीं कर सकें. उमर 13 और अफरीदी 22 रन बनाकर आउट हुए. अफरीदी के आउट होने के वक्त पाकिस्तान का स्कोर 212 रन था, जिसमें पाक टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों ने सिर्फ 10 रन जोड़े. दक्षिण अफ्रीका की ओर से स्टेन ने 10 ओवर में 30 देकर 3 विकेट लिए जबकि एबॉट और मोर्केल ने 2-2 विकेट लिए और ताहिर और डिविलियर्स के खाते में 1-1 विकेट आया.

Advertisement
Advertisement