टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पर्थ में मुश्किल हालात में नाबाद 45 रनों की पारी से टीम इंडिया को वेस्टइंडीज पर जीत दिलाई. धोनी सौरव गांगुली को पछाड़कर विदेशी धरती पर टीम इंडिया के सबसे सफल वनडे कप्तान बन गए हैं. जानिए धोनी ने इस मैच में कौन-कौन से खास रिकॉर्ड बनाए...
-धोनी गांगुली को पछाड़कर विदेशी धरती पर भारत के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में विदेशी जमीन पर 111 वनडे में 59 जीते, 41 हारे, 3 टाई हुए और 8 का नतीजा नहीं निकला. जबकि गांगुली की कप्तानी में भारत ने 110 में से 58 मैच जीते थे और 47 हारे थे. वैसे, विदेशी धरती पर भारत ने मोहम्मद अजहरूद्दीन की कप्तानी में सबसे ज्यादा 116 वनडे खेले, लेकिन अजहर इनमें से 50 मैच ही जिता सके.
-धोनी ने वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को लगातार आठ मैच जिताने का सौरव गांगुली का रिकॉर्ड बराबर कर लिया. गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2003 वर्ल्ड कप में लगातार आठ मैच जीते थे, जबकि धोनी की कप्तानी में यह सिलसिला 2011 वर्ल्ड कप में शुरू हुआ था. उन्होंने टीम इंडिया को पिछले वर्ल्ड कप में चार मैच लगातार जिताए और ये सिलसिला इस वर्ल्ड कप में भी जारी है.
-कप्तान के तौर पर धोनी ने 150वीं पारी खेली. इससे पहले वर्ल्ड क्रिकेट में सिर्फ पांच कप्तान ही यह कारनामा कर पाए हैं.