Pakistan vs New Zealand, World Cup 2023: भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इस समय एशिया कप 2023 में खेल रही है. इसके बाद इन्हें वनडे वर्ल्ड कप खेलना है, जो भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. पाकिस्तान टीम को टूर्नामेंट के लिए भारत दौरे पर आना है. मगर इससे पहले पाकिस्तान के एक मैच को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
बता दें कि वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा. मगर इससे पहले सभी 10 टीमों को 2-2 प्रैक्टिस मैच भी खेलना है. पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वॉर्मअप मुकाबला 29 सितंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलना है.
इसी मैच को लेकर एक बड़ी खबर सामने यह आ रही है कि सुरक्षा कारणों से यह मुकाबला बगैर दर्शकों के कराया जा सकता है. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद क्रिकेट ऐसोसिएशन (HCA) सुरक्षा कारणों से यह मैच खाली स्टेडियम में कराना चाहता है.
मैच दूसरे वेन्यू पर शिफ्ट भी हो सकता है
जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के साथ इसी मामले पर 16 सितंबर को एक मीटिंग करने वाले हैं. इसके बाद ही मैच को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि एचसीए ने बीसीसीआई से कहा है कि उस दौरान त्योहार भी रहेंगे. जिससे वॉर्मअप मैच के लिए सुरक्षा का इंतजाम करना चुनौती भरा रहने वाला है.
यही कारण है कि राजीव शुक्ला हैदराबाद जाकर वहां के राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों से सुरक्षा मामले पर बात करेंगे. इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा कि इस मैच को बगैर दर्शकों के कराया जाए या फिर किसी दूसरे वेन्यू पर शिफ्ट किया जाए.

हैदराबाद से ही पाकिस्तान करेगा वर्ल्ड कप 2023 का आगाज
पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अपना आगाज न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्मअप मैच से ही करेगा. इसके बाद बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को दूसरा अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 अक्टूबर को खेलना है.
वहीं वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम पहला मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ 6 अक्टूबर को हैदराबाद में ही खेलेगी. जिसके बाद 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है. बता दें कि वर्ल्ड कप के सभी वॉर्मअप मैच भारतीय समयानुसार दोपहर के दो बजे से खेले जाएंगे. जबकि टीम के सभी 15 खिलाड़ियों को इसमें भाग लेने की अनुमति होगी.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 अभ्यास मैचों का शेड्यूल...
29 सितंबर
बांग्लादेश Vs श्रीलंका, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
साउथ अफ्रीका Vs अफगानिस्तान, तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम
न्यूजीलैंड Vs पाकिस्तान, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
30 सितंबर
भारत Vs इंग्लैंड, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
ऑस्ट्रेलिया Vs नीदरलैंड, तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम
2 अक्टूबर
इंग्लैंड Vs बांग्लादेश, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
न्यूजीलैंड Vs दक्षिण अफ्रीका, तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम
3 अक्टूबर
अफगानिस्तान Vs श्रीलंका, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
भारत Vs नीदरलैंड्स, तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम
पाकिस्तान Vs ऑस्ट्रेलिया, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद