scorecardresearch
 

Ban Vs Pak: बांग्लादेश में पाकिस्तान का कमाल...बैकफुट पर पहुंचने के बाद भी जीता टेस्ट मैच

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच रोमाचंक टेस्ट मैच देखने को मिला, जहां अंत में पाकिस्तान ने जीत हासिल की. आबिद अली ने शानदार बैटिंग की, शाहीन आफरीदी की बॉलिंग ने बांग्लादेशी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.

Advertisement
X
Shaheen Afridi
Shaheen Afridi
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया
  • आबिद अली बने प्लेयर ऑफ द मैच

Pak Vs Ban Test Match: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को चिटगांव टेस्ट मैच में मात दे दी है. पाकिस्तान एक वक्त में इस मैच में पिछड़ता हुआ नज़र आ रहा था, लेकिन आबिद अली की शानदार बल्लेबाजी के दम पर उसने बांग्लादेश को मात दी और टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया. आबिद अली ने पहली पारी में शतक जड़ा और दूसरी पारी में भी सिर्फ 9 रन से शतक से चूके. 

बांग्लादेश ने पहली पारी में 330 का स्कोर बनाया था, शुरुआती झटकों के बाद बांग्लादेश ने वापसी की थी और लिटन दास ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा था. 

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 286 रन बनाए थे, पाकिस्तान को शानदार शुरुआत मिली थी और ओपनर्स ने शतकीय साझेदारी की थी. लेकिन उसके बाद पाकिस्तान पिछड़ता हुआ नज़र आ रहा था. 

पहली पारी में पाकिस्तान के आबिद अली ने शतक (133) जमाया था, जबकि अब्दुल्ला ने अर्धशतक (52) जमाया था. इसके बावजूद पाकिस्तान बड़ा स्कोर नहीं बना पाया, बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम ने पारी में सात विकेट लिए और पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया. बांग्लादेश को पहली पारी में बढ़त मिली, लेकिन पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बांग्लादेश को उभरने नहीं दिया. 

Advertisement

बांग्लादेश अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 157 पर ऑलआउट हो गया, पाकिस्तान की ओर से शाहीन आफरीदी ने 5 विकेट लिए, जबकि साजिद खान ने भी तीन विकेट झटके. 

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को सिर्फ 202 रन का टारगेट दिया था. जिसे पाकिस्तान ने 2 विकेट खोकर ही पा लिया. दूसरी पारी में भी आबिद अली ने 91 रन बनाए और अब्दुल्ला ने 73 रनों की पारी खेली. कप्तान बाबर आज़म दूसरी पारी में 13 रनों पर नाबाद रहे. शानदार बैटिंग करने वाले आबिद अली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 


 

 

Advertisement
Advertisement