scorecardresearch
 

पाकिस्तान के ऑलराउंडर वसीम चोटिल, इंग्लैंड सीरीज से बाहर

पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने यूएई में होने वाली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 सीरीज के लिए फॉर्म में चल रहे आलराउंडर इमाद वसीम की सेवाएं नहीं मिलेंगी क्योंकि वह चोटिल हो गए हैं.

Advertisement
X
विकेट लेने का बाद खुशी का इजहार करते इमाद वसीम
विकेट लेने का बाद खुशी का इजहार करते इमाद वसीम

पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने यूएई में होने वाली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 सीरीज के लिए फॉर्म में चल रहे आलराउंडर इमाद वसीम की सेवाएं नहीं मिलेंगी क्योंकि वह चोटिल हो गए हैं.

इस साल पदार्पण के बाद से पाकिस्तान की ओर से गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने वाले इमाद वसीम कायदे आजम ट्रॉफी में यूनाईटेड बैंक के खिलाफ इस्लामाबाद क्षेत्र की टीम की ओर से खेलते हुए चोटिल हो गए. गुरुवार को इस्लामाबाद में खत्म हुए इस मैच की दोनों पारियों में वसीम बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे.

वसीम के चोटिल होने के दौरान मैदान पर मैच देख रहे मुख्य चयनकर्ता हारुन रशीद ने कहा, उसकी अंगुली में फ्रैक्चर हुआ है और प्लास्टर चढ़ा है.

डाक्टरों ने कहा है कि कम से कम तीन हफ्ते बाद ही उसकी फिटनेस के बारे में पता चल सकेगा. इसलिए वह सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर हो गया है.

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement