Asif Ali injured T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 एकदम सिर पर है और उससे ठीक पहले पाकिस्तान टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज आसिफ अली चोटिल हो गए हैं. वैसे तो पाकिस्तान टीम का मिडिल ऑर्डर बेहद कमजोर है. अब आसिफ के चोटिल होने से टीम और ज्यादा मुश्किलों में घिर गई है.
दरअसल, पाकिस्तान टीम इस समय न्यूजीलैंड में ट्राई सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच शुक्रवार (14 अक्टूबर) को ट्राई सीरीज का फाइनल खेला गया. इसी दौरान पाकिस्तानी स्टार आसिफ अली चोटिल हो गए.
इस तरह फाइनल में चोटिल हुए आसिफ
मैच में यह वाकया उस समय हुआ, जब न्यूजीलैंड टीम की बैटिंग चल रही थी. तब पारी के तीसरे ओवर की पहली बॉल पर कीवी टीम के बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे ने मोहम्मद वसीम जूनियर की ऑफ साइड पर आती बॉल पर स्क्वेयर ड्राइव शॉट लगाया था. बॉल को बाउंड्री पर जाने से रोकने के लिए वहां मौजूद फील्डर आसिफ अली ने डाइव लगा दी थी. मगर वह बाउंड्री नहीं रोक सके, लेकिन अपना घुटना चोटिल करवा बैठे.
आसिफ को मैदान से बाहर ले जाना पड़ा
बाउंड्री रोकने की कोशिश में आसिफ अली के बाएं पैर का घुटना चोटिल हो गया. वह मैदान पर बाउंड्री के बाहर ही लेट गए और दर्द से कराहने लगे. उसी वक्त टीम के फिजियो और मेडिकल टीम आई और आसिफ का ट्रीटमेंट किया. हालांकि मामला मैदान पर नहीं संभल सका, तो आसिफ अली को ड्रेसिंग रूम में ले जाना पड़ा. अब देखना होगा कि आसिफ की चोट कितनी गंभीर है.
Asif Ali has hurt himself while diving to stop a boundary. He walks off the field. Pakistan will hope it's not serious!#TriSeries #NZvPAK #T20WorldCup2022 pic.twitter.com/OwfUX2zCCG
— 12th Khiladi (@12th_khiladi) October 14, 2022
चोटिल शाहीन पूरी तरह ठीक होकर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे
बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर भी चोटिल हो गए थे. वसीम तो ठीक होकर टीम से जुड़ गए, मगर शाहीन की चोट गंभीर थी. उन्हें रिहैब के लिए लंदन जाना पड़ा था. मगर अब पाकिस्तान टीम के लिए अच्छी बात यह रही कि शाहीन पूरी तरह ठीक होकर ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं. वह वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
भारत और पाकिस्तान टीम एक ही ग्रुप में
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर होना है और 13 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा. पाकिस्तान टीम को अपना पहला मैच भारत के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है. भारतीय टीम और पाकिस्तान को इस बार ग्रुप-2 में रखा गया है. इसमें इन दोनों टीमों के अलावा साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश भी हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.
ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, फखर जमां और शाहनवाज दहानी.