scorecardresearch
 

India vs Pakistan Playing 11: पाकिस्तान की प्लेइंग-11 का ऐलान, आज भारतीय टीम के खिलाफ उतरेंगे फहीम अशरफ

भारतीय टीम को एशिया कप 2023 सुपर-4 में अपना अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. मैच आज (10 सितंबर) को कोलंबो में खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार 3:00 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है...

Advertisement
X
एशिया कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम. (Getty)
एशिया कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम. (Getty)

India vs Pakistan Playing 11 in Asia Cup 2023: क्रिकेट फैन्स को एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. यह मुकाबला एशिया कप के सुपर-4 राउंड में आज (10 सितंबर) को खेला जाएगा. मैच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में होगा, जो भारतीय समयानुसार 3:00 बजे से शुरू होगा.

मैच के लिए पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी प्लेइंग-11 में एक बदलाव हुआ है. भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज वाले मुकाबले में मोहम्मद नवाज खेलते नजर आए थे. अब दूसरे मैच में नवाज की जगह फहीम अशरफ को जगह मिली है.

4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी पाकिस्तान

नवाज एक स्पिन ऑलराउंडर हैं. जबकि फहीम तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. ऐसे में बाबर की रणनीति साफ दिखाई देती है कि वो भारत के खिलाफ 4 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरना चाहते हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला मैच 2 सितंबर को पल्लेकेल में खेला गया था.

उस मैच में सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने ही लिए थे. उस मैच में शाहीन शाह आफरीदी ने 4 विकेट झटके थे. जबकि नसीम शाह और हारिस रउफ को 3-3 विकेट मिले थे. ऐसे में बाबर भारत के खिलाफ इस दूसरे मैच में अपनी इस ताकत को और मजबूत करना चाहते हैं.

Advertisement

भारत के खिलाफ महंगे साबित हुए थे नवाज

भारतीय टीम के खिलाफ पिछले मैच में नवाज काफी महंगे साबित हुए थे. उन्होंने 8 ओवर में 55 रन लुटाए थे और कोई विकेट भी नहीं मिला था. नवाज का इकोनॉमी रेट भी टीम में सबसे ज्यादा 6.87 का रहा था. दूसरी ओर फहीम अशरफ ने पिछला मैच एशिया कप में ही बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. उस मैच में 27 रन देकर एक विकेट लिया था.

भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-11:

बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उप-कप्तान), फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement