scorecardresearch
 

पाकिस्तान: इमरान खान की गिरफ्तारी पर बवाल, क्या बंद हो जाएगा PSL? जानें

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में इस सयम प्लेऑफ का रोमांच शुरू हो गया है. लीग में पहला प्लेऑफ मैच बुधवार को ही होगा. मगर इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर उनकी पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर बवाल हो रहा है. मगर इसका असर मैचों पर नहीं होगा...

Advertisement
X
पाकिस्तान सुपर लीग.
पाकिस्तान सुपर लीग.

पाकिस्तान में इस समय पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर बवाल मचा हुआ है. यह सारा मामला लाहौर में चल रहा है. इसी शहर में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के प्लेऑफ के मुकाबले भी खेले जाने हैं. मगर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान की गिरफ्तारी और पूरे बवाल का इस पर असर पड़ता नजर आ रहा है.

दरअसल, मंगलवार को पाकिस्तानी पुलिस तोशाखाना मामले में इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए लाहौर स्थित उनके आवास पर पहुंची थी. मगर यहां इमरान की पार्टी पीटीआई के कार्यकर्ताओं और पुलिस की जमकर झड़प हुई. तनाव बढ़ता देख पुलिस ने समर्थकों पर लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया.

शेड्यूल के मुताबिक ही खेले जाएंगे PSL मैच

यह बवाल बुधवार (15 मार्च) को भी जारी है. मगर यहां बता दें कि इसी शहर लाहौर में PSL 2023 सीजन के प्लेऑफ के मुकाबले भी खेले जाने हैं. ऐसा माना जा रहा था कि पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच बवाल का असर पीएसएल पर भी देखने को मिलेगा. पहले खबरें आईं कि पीएसएल के मैचों को टाल दिया जाएगा.

मगर अब पाकिस्तान सुपर लीग की ओर से कहा गया है कि पीएसएल के मैच अपने शेड्यूल के मुताबिक ही खेले जाएंगे. इनमें कोई बदलाव नहीं होगा. शेड्यूल के मुताबिक, बुधवार को लाहौर में ही मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच मुकाबला खेला जाना है. यह अपने तय समय पर ही होगा. 

Advertisement

क्रिकेट के लिहाज से एक अच्छी खबर ये भी आ रही है कि लाहौर हाई कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि वो गुरुवार सुबह 10 बजे तक के लिए इमरान खान की गिरफ्तारी का ऑपरेशन रोक दें. इस आदेश ने पीएसएल को काफी राहत दी है.

इमरान के घर से 10 किमी दूर है स्टेडियम

पीएसएल में अब फाइनल समेत कुल 4 मुकाबले खेले जाने हैं. ऐसे में मैनेजमेंट की ओर से कहा गया है कि बवाल का असर इन मैचों पर नहीं होगा और ये तय समय पर ही होंगे. बता दें कि पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच यह सारा बवाल लाहौर स्थित इमरान खान के घर के आसपास वाले जमान पार्क रेसिडेंस एरिया में हो रहा है. 

जबकि पीएसएल के मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होने हैं. इस स्टेडियम और जमान पार्क रेसिडेंस के बीच की दूरी 10 किमी है. ऐसे में पाकिस्तान पुलिस ने भी यह कहा है कि इस बवाल का असर स्टेडियम के आसपास नहीं होगा.

पीएसएल ने कहा कि इमरान खान की गिरफ्तारी वाला बवाल चलता रहेगा, लेकिन इसी बीच गद्दाफी स्टेडियम में पीएसएल मैच भी निर्धारित समय पर कराए जाएंगे. पीएसएल में अब सिर्फ 4 ही मैच बचे हैं, जो गद्दाफी स्टेडियम में होंगे. इस स्टेडियम की दूरी बवाल वाले एरिया जमान पार्क रेसिडेंस से करीब 10 किलोमीटर दूर है.

Advertisement

PSL प्लेऑफ के सभी मैच लाहौर में होंंगे

क्वालिफायर
15 मार्च  -  लाहौर कलंदर्स Vs मुल्तान सुल्तांस

एलिमिनेटर-1
16 मार्च -  इस्लामाबाद यूनाइटेड Vs पेशावर जाल्मी

एलिमिनेटर-2
17 मार्च  -  क्वालिफायर में हारने वाली टीम Vs एलिमिनेटर-1 की विजेता टीम

फाइनल मुकाबला -  19 मार्च

 

Advertisement
Advertisement