scorecardresearch
 

PAK तेज गेंदबाज बिलावल भट्टी का 'शर्मनाक' रिकॉर्ड, 10 ओवर में दे डाले 93 रन

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज बिलावल भट्टी ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जिसे वो दोबारा कभी दोहराना नहीं चाहेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में इस गेंदबाज ने पाकिस्तान की ओर से सबसे घटिया गेंदबाजी फिगर का रिकॉर्ड बनाया. भट्टी ने 10 ओवर में 93 रन लुटाए, जबकि उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया.

Advertisement
X
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज बिलावल भट्टी
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज बिलावल भट्टी

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज बिलावल भट्टी ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जिसे वो दोबारा कभी दोहराना नहीं चाहेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में इस गेंदबाज ने पाकिस्तान की ओर से सबसे घटिया गेंदबाजी फिगर का रिकॉर्ड बनाया. भट्टी ने 10 ओवर में 93 रन लुटाए, जबकि उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया.

जुनैद खान के चोटिल होने के कारण टीम में चुने गए भट्टी अपनी गेंदों पर कंट्रोल नहीं रख पाए, उन्होंने दस ओवर में 93 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. उन्होंने वहाब रियाज के रिकॉर्ड की बराबरी की जिन्होंने 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में 10 ओवर में 93 रन देकर दो विकेट लिए थे. पाकिस्तान की तरफ से इस सूची में तीसरे नंबर पर नावेद अल हसन हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में 2007 में 8 ओवर में 92 रन लुटाए थे.

किसी एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिक लुई के नाम पर है. उन्होंने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में 10 ओवर में 113 रन लुटा दिए थे.

न्यूजीलैंड से फिर हारा PAK
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर जोरदार प्रहार करते हुए रनों का पहाड़ लगाने के बाद सीरीज के आखिरी मैच को 119 रनों से जीत सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन और रोस टेलर के शतकों की मदद से पांच विकेट पर 369 रन बन बनाए जो पाकिस्तान के खिलाफ उसका बेस्ट स्कोर भी है. जवाब में पाकिस्तानी टीम 43.1 ओवर में 250 रन पर आउट हो गई.

Advertisement

पाकिस्तान को सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज और अहमद शहजाद ने शानदार शुरुआत दी लेकिन उसके बाद कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका. शहजाद 52 रन बनाकर स्पिनर नाथन मैकुलम की गेंद पर सीमारेखा पर कैच दे बैठे. हफीज 86 रन बनाकर आउट हुए जबकि शाहिद अफरीदी सिर्फ 11 रन बना सके.

इससे पहले अपना 150वां वनडे मैच खेल रहे टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए नाबाद 102 रन बनाए, जबकि विलियमसन ने 112 रन का योगदान दिया. सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 76 रन जोड़े. पाकिस्तान के खिलाफ यह न्यूजीलैंड का बेस्ट वनडे स्कोर है. इससे पहले उसने आकलैंड में 2011 में 311 रन बनाए थे जो उसका बेस्ट स्कोर था.

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement