scorecardresearch
 

कीवियों ने फिर किया कमाल, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

जैसे-जैसे क्रिकेट वर्ल्ड कप करीब आता जा रहा है, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी और निखरती जा रही है. टेस्ट में छठे विकेट के लिए केन विलियमसन और बीजे वाटलिंग की 365 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप के बाद अब वनडे मैच में भी छठे विकेट की साझेदारी का रिकॉर्ड कीवी टीम ने अपने नाम कर लिया. हालांकि इस बार ये कारनामा ल्यूक रॉन्ची और ग्रांट एलियट ने किया.

Advertisement
X
ल्यूक रॉन्ची (फाइल फोटो)
ल्यूक रॉन्ची (फाइल फोटो)

जैसे-जैसे क्रिकेट वर्ल्ड कप करीब आता जा रहा है, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी और निखरती जा रही है. टेस्ट में छठे विकेट के लिए केन विलियमसन और बीजे वाटलिंग की 365 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप के बाद अब वनडे मैच में भी छठे विकेट की साझेदारी का रिकॉर्ड कीवी टीम ने अपने नाम कर लिया. हालांकि इस बार ये कारनामा ल्यूक रॉन्ची और ग्रांट एलियट ने किया.

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पांचवें मैच में दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 267 रनों की अविजित साझेदारी की. इससे पहले यह रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी और महेला जयवर्धने के नाम था, जिन्होंने एशिया इलेवन के लिए अफ्रीका इलेवन के खिलाफ 218 रनों की पार्टनरशिप की थी.

पारी के 20वें ओवर तक न्यूजीलैंड ने मात्र 93 रन पर पांच विकेट खो दिए थे. टीम पूरी तरह से दबाव में थी, लेकिन रॉन्ची और एलियट ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि मैच का पूरा नजारा ही बदल गया. जब न्यूजीलैंड की पारी खत्म हुई तब तक रॉन्ची नाबाद 170 रन बना चुके थे. यह उनके वनडे करियर का पहला शतक है. वहीं एलियट ने अपने करियर का दूसरा शतक जड़ते हुए नाबाद 104 रन बनाए. रॉन्ची ने मात्र 99 गेंदों में यह विध्वंसक पारी खेली, वहीं एलियट ने अपनी शतकीय पारी के लिए 96 गेंद खेले.

Advertisement
Advertisement