scorecardresearch
 

Pak vs Eng Final T20 World Cup 2022: जिम्बाब्वे-आयरलैंड से हारकर आ रहीं पाकिस्तान-इंग्लैंड, जानिए अब फाइनल में कौन पड़ेगा भारी

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच रविवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा. जो भी टीम जीतेगी, ये उसका दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब होगा. इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम को आयरलैंड ने हराया है. जबकि पाकिस्तान भी जिम्बाब्वे से हारी है. ऐसे में जानिए फाइनल में कौन भारी पड़ेगी...

Advertisement
X
Pakistan vs England (Getty)
Pakistan vs England (Getty)

Pak vs Eng Final T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच रविवार (13 नवंबर) को मेलबर्न में खेला जाएगा. इस खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान का सामना इंग्लैंड टीम से होगा. जो भी टीम जीतेगी, ये उसका दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब होगा.

इससे पहले पाकिस्तान ने 2009 और उसके ठीक बाद यानी 2010 में इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था. इस बार इंग्लैंड को फेवरेट माना जा रहा है. मगर पाकिस्तान भी कमजोर टीम नहीं है. सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को हराया था. जबकि पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पटखनी दी थी.

ओवरऑल टी20 रिकॉर्ड में भी इंग्लैंड का पलड़ा भारी

दोनों टीम के बीच कुल टी20 मैच: 28
इंग्लैंड टीम ने मैच जीते: 18
पाकिस्तानी टीम ने जीते: 9
बेनतीजा: 1

जिम्बाब्वे से हारकर पाकिस्तान ने जोरदार कमबैक किया

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. उसने अपने शुरुआती दो मैच गंवा दिए थे. जिम्बाब्वे से तक हार झेलनी पड़ी थी. उसके बाद जिस तरह से पाकिस्तान टीम ने पहले सेमीफाइनल और अब फाइनल में जगह बनाई है, उसको लेकर टीम के एफर्ट की जमकर तारीफें की जा रही हैं. 

Advertisement

Pakistan Team

पाकिस्तान की ताकत हैं ये पांच स्टार खिलाड़ी

इस सीजन में अब तक 5 खिलाड़ी पाकिस्तान की ताकत बनकर सामने आए हैं. इनमें मोहम्मद रिजवान के अलावा शान मसूद, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद और शाहीन शाह आफरीदी हैं. शादाब और शाहीन ने अब तक 10-10 विकेट झटके हैं. जबकि रिजवान, मसूद और इफ्तिखार ने बल्लेबाजी में मोर्चा संभाल रखा है. शादाब ने भी बैटिंग में कमाल किया है.

पाकिस्तान का फाइनल तक का सफर

सेमीफाइनल: न्यूजीलैंड टीम को 7 विकेट से हराया

सुपर-12 में ग्रुप-2 के मुकाबले

पहला मैच: भारतीय टीम के खिलाफ 4 विकेट से हार
दूसरा मैच: जिम्बाब्वे टीम ने 1 रन से हराया
तीसरा मैच: नीदरलैंड को 6 विकेट से मात दी
चौथा मैच: साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम से 33 रनों से हराया
पांचवां मैच: बांग्लादेश को 5 विकेट से शिकस्त दी

इंग्लैंड ने आयरलैंड से हार के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा

ऐसा ही हाल कुछ इंग्लैंड टीम के साथ भी है. उसने भी अपने ग्रुप-1 में पहला मैच जरूर अफगानिस्तान के खिलाफ जीता था. मगर उसके बाद आयरलैंड जैसी कमजोर टीम के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. हालांकि यह मैच बारिश से बाधित था और डकवर्थ लुईस नियम से नतीजा निकला था. मगर इस एक मैच के बाद इंग्लैंड ने एक भी हार नहीं झेली है. उसने न्यूजीलैंड, भारत और श्रीलंका जैसी टीमों को पटखनी दी है. ऐसे में इस बार इंग्लिश टीम थोड़ी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.

Advertisement

बटलर और हेल्स ने दी इंग्लैंड को मजबूत शुरुआत

इस बार इंग्लैंड टीम के लिए कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स हीरो बनकर सामने आए हैं. दोनों ने ओपनिंग में जबरदस्त शुरुआत दी है. टीम का मिडिल ऑर्डर थोड़ा कमजोर नजर आता है, लेकिन वहां भी लियाम लिविंगस्टोन और बेन स्टोक्स जैसे शानदार प्लेयर हैं. सैम करन ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही टीम को ताकत दी है. उन्होंने सबसे ज्यादा 10 विकेट भी झटके हैं. पेसर क्रिस जॉर्डन और स्पिनर आदिल राशिद ने भी गेंदबाजी में कमाल किया है.

England Team

इंग्लैंड का फाइनल तक का सफर

सेमीफाइनल: भारतीय टीम को 10 विकेट से हराया

सुपर-12 में ग्रुप-2 के मुकाबले

पहला मैच: अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया
दूसरा मैच: आयरलैंड से डकवर्थ लुईस नियम से 5 रनों से हारे
तीसरा मैच: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द
चौथा मैच: न्यूजीलैंड को 20 रनों से हराया
पांचवां मैच: श्रीलंका को 4 विकेट से मात दी


टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान-इंग्लैंड फुल स्क्वॉड

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, ​​शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, मोहम्मद हारिस.

ट्रेवलिंग रिजर्व: उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.

Advertisement

इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, टायमल मिल्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.

रिजर्व प्लेयर: लियाम डॉसन और रिचर्ड ग्लीसन.

 

Advertisement
Advertisement