पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि वह फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने को तैयार हैं. पाक मीडिया के मुताबिक, आमिर पाकिस्तान के लिए फिर से क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में महज 28 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया था.
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दूसरे हिस्से के शुरू होने से पहले ही आमिर की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख वसीम खान से बात हुई थी. इस बात का खुलासा आमिर ने खुद किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि PCB चीफ वसीम खान से उनकी दो बार मुलाकात हुई है और उन्होंने मेरी ओर से उठाए तमाम बातों पर सहमति जताई है.
आमिर ने कहा कि देश से बड़ा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि वसीम खान का घर आकर मुझसे बात करना, मेरे लिए सम्मान की बात है. अब अगर भविष्य में मुद्दे सुलझते हैं तो मैं वापसी करने के लिए तैयार हूं.
वहीं, वसीम खान ने कहा कि आमिर अब भी टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आमिर हमारे लिए अब भी अहम खिलाड़ी है और कोच के साथ उनके जो भी विवाद हैं, उसको हम सुलझाने का प्रयास करेंगे.
6 महीने पहले लिया था संन्यास
मोहम्मद आमिर ने दिसंबर 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसके लिए उन्होंने मिस्बाह उल हक और वकार यूनुस को दोषी ठहराया था. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जल्द संन्यास के लिए प्रमुख कारण के रूप में टीम प्रबंधन से सम्मान की कमी का हवाला दिया.
आमिर ने कहा कि पाकिस्तान के लिए क्रिकेट न खेलने का फैसला कठिन था, लेकिन कोई अन्य विकल्प नहीं था. आमिर ब्रिटेन की नागरिकता लेने की कोशिश में भी हैं. आमिर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं अभी लंबे समय तक इंग्लैंड में रहने वाला हूं. मैं यहां क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं और अगले 6-7 साल और खेलना चाहता हूं. देखते हैं चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं.'
कनेरिया ने आमिर पर लगाए थे आरोप
उधर, पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने आमिर पर पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) को ब्लैकमेल करने की कोशिश का आरोप लगाया था. दानिश कनेरिया ने कहा था कि मुझे लगता है कि आमिर दूसरों को अपने बयानों से ब्लैकमेल करना चाहते हैं, ताकि टीम में उनकी वापसी हो सके. उनके बयान से, जिसमें उन्होंने कहा कि वह इंग्लैंड में रहेंगे, नागरिकता हासिल करेंगे और फिर आईपीएल में खेलेंगे, इससे आप उनके विचारों को समझ सकते हैं.