scorecardresearch
 

शुक्रवार था, फिर भी हार गया पाकिस्तान!

आईसीसी क्रिकेट टूर्मामेंट से पाकिस्तान बाहर हो चुका है. तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. शुक्रवार को हुए मैचों में पाकिस्तान को कम ही हार का सामना करना पड़ता है.

Advertisement
X
पाकिस्तानी फैन्स
पाकिस्तानी फैन्स

आईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट से पाकिस्तान बाहर हो चुका है. तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. शुक्रवार को हुए मैचों में पाकिस्तान को कम ही हार का सामना करना पड़ता है. वर्ल्ड कप में ये पांचवां मौका था, जब पाकिस्तान ने शुक्रवार को मैच खेला और 1987 के बाद दूसरी बार उसे इस दिन खेले गए मैच में हार का सामना करना पड़ा.

वर्ल्ड कप में PAK का शुक्रवार का 'फेर'
शुक्रवार जुम्मे का दिन होता है और इस दिन पाकिस्तान को हराना हमेशा से मुश्किल रहा है. रिकॉर्ड्स भी इसकी गवाही देते हैं. वर्ल्ड कप की बात करें तो पाकिस्तान ने अभी तक 71 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं, जिनमें 40 जीते और 29 गंवाए हैं, जबकि दो मैच का नतीजा नहीं आया. इस दौरान पांच बार ऐसा हुआ है कि मैच शुक्रवार को हुआ. इन पांच में से पाकिस्तान महज दो बार हारा.

शुक्रवार को पहली बार वर्ल्ड कप में पाकिस्तान 1987 में खेला था. वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 अक्टूबर को खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने रोमांचक तरीके से 1 विकेट से जीत दर्ज की थी. पाकिस्तान ने ये मैच हारते हारते जीता था. उस समय वेस्टइंडीज को हराना किसी भी टीम के लिए काफी मुश्किल था. इसके बाद हालांकि वेस्टइंडीज ने कुछ दिन बाद ही पाकिस्तान को शुक्रवार के दिन ही हराया था.

Advertisement

इस मैच से पहले वो एकमात्र ऐसा मौका था, जब वर्ल्ड कप में पाकिस्तान शुक्रवार को हारा था. इसके बाद 1999 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने दो मैच शुक्रवार को खेले और दोनों ही जीते. 28 मई को पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 62 रनों से और फिर जिंबाब्वे को 148 रनों से हराया था. शुक्रवार को पाकिस्तानी क्रिकेट का दिन मानते हैं और ऐसे में ये हार हैरान करने वाली तो है ही.

Advertisement
Advertisement