Pakistan squad for New Zealand T20Is: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से होने वाली इस सीरीज के लिए टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. वहीं, टीम में कई पुराने चेहरों की वापसी हुई है.
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में मैच फिक्सिंग कांड में लिप्त रहे मोहम्मद आमिर की वापसी हुई है. वहीं इमाद वसीम ने भी संन्यास से वापसी की है. कप्तान बाबर आजम होंगे. वहीं. उपकप्तान कौन होगा, इस बात की घोषणा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी प्रेस रिलीज में नहीं की है.
🚨 Pakistan squad for five-match T20I series against New Zealand 🚨
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 9, 2024
Read more ➡️ https://t.co/qnTIhuJYMd#PAKvNZ | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/Wa0rjJjJ62
पाकिस्तानी टीम हाल में टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले हाल में काकुल में मिलिट्री ट्रेनिंग करते हुए नजर आई थी, इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. बहरहाल, अब पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज 18 से 27 अप्रैल के बीच खेलेगी.
इस सीरीज के लिए 17 खिलाड़ियों वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्क्वॉड का ऐलान हो गया है. पांच मैचों की टी20 सीरीज के मैच रावलपिंडी, लाहौर में खेले जाएंगे. मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम के अलावा दो नए चेहरे भी टीम में आए हैं. इनमें अनकैप्ड खिलाड़ी मोहम्मद इरफान खान और तेजतर्रार सलामी बल्लेबाज उस्मान खान शामिल हैं.
कौन हैं इरफान खान, जिन्हें मिला पाकिस्तानी टीम में मौका?
पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स के इरफान खान ने 140.16 की स्ट्राइक रेट से 171 रन बनाए थे. इसके बाद उनको इमर्जिंग प्लेयर और बेस्ट फील्डर चुना गया था. मियांवाली में जन्मे 21 साल के इरफान ने 34 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 135.96 की स्ट्राइक-रेट से 499 रन बनाए हैं. इरफान ने ICC U19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2020 और 2022 में भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है.
उस्मान खान रह चुके हैं गार्ड, जिन्हें मिली पाकिस्तानी टीम में एंट्री
मुल्तान सुल्तांस के उस्मान खान ने पाकिस्तान सुपर लीग में दो शतक और दो अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचने में मदद की. हालांकि उनकी टीम आखिरी गेंद पर रोमांचक मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड से हार गई. कराची में जन्मे 28 साल के उस्मान के नाम क्वेटा ग्लेडियेटर्स के खिलाफ 36 गेंदों में शतक का भी रिकॉर्ड है. उस्मान ने 36 टी20 खेले हैं, इनमें उनके नाम 146.12 के स्ट्राइक-रेट से 1,207 रन हैं.उस्मान खान कभी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे.
मैच फिक्सिंग कांड में लिप्त मोहम्मद आमिर भी वापसी
31 साल के आमिर ने भी हाल में अपने रिटायरमेंट से वापसी का ऐलान किया था. मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के लिए आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए दिखे थे, यह मैच इंग्लैंड के खिलाफ 30 अगस्त 2020 को खेला गया था. सलमान बट, मोहम्मद आसिफ के साथ आमिर को 2010 में पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के लिए प्रतिबंध का सामना करना पड़ा था. सजा काटने और 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बावजूद आमिर क्रिकेट में विवादास्पद बने रहे.
हाल में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने स्पॉट फिक्सिंग कांड के में लिप्त रहे मोहम्मद आमिर को आड़े हाथों लिया था. वह आमिर पर बुरी तरह भड़क उठे थे. राजा ने हाल में एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि आमिर का स्पॉट फिक्सिंग कांड उनके जेहन में आज भी है. उनकी नजर में आमिर की दागदार छवि अभी बरकरार है. राजा ने कहा था कि क्रिकेट में चीजें ठीक करने का उन्होंने कोई ठेका नहीं लिया है. लेकिन उस फिक्सिंग के कारण हमें (पाकिस्तान को) पूरी दुनिया में लताड़ा गया. उन्होंने कहा जब फिक्सिंग कांड हुआ तो वो कमेंट्री कर रहे थे, उनकी नजर में इस चीज की आज भी माफी नहीं है.
राजा ने हाल में कहा था कि, 'कई लोग ऐसे होंगे, जो उससे सहानुभूति रखेंगे. पर उनकी किताब में इस चीज की माफी नहीं है, अगर मेरा बेटा भी अगर खुदा न खास्ता ऐसा कर रहा होता तो मैं उसे अस्वीकार कर देता.'
Former PCB chairman Ramiz Raja says Mohammad Amir should NEVER be allowed to play for Pakistan because he fixed match against England, and brought shame to Pakistan. He believes Amir should not be shown any kind of leniency once again 🇵🇰💔💔 @iamamirofficial pic.twitter.com/hmYs1glaYH
— Farid Khan (@_FaridKhan) April 5, 2024
मोहम्मद आमिर का इंटरनेशनल करियर
36 टेस्ट, 119 विकेट, 751 रन
61 वनडे, 81 विकेट, 363 रन
50 टी20ई, 59 विकेट, 59 रन

रिटायरमेंट से इमाद वसीम ने भी की वापसी
पाकिस्तानी टीम में चुने गए इमाद वसीम ने नवंबर 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने यू-टर्न ले लिया था.
इमाद पाकिस्तान के लिए इससे पहले इंटरनेशल लेवल पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 अप्रैल 2023 को टी20 मैच खेलते हुए दिखे थे. इमाद ने पाकिस्तान के लिए 55 वनडे मैच खेले हैं, जहां उनके नाम 986 रन और 44 विकेट हैं. इसके इतर उन्होंने 66 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 486 रन बनाए हैं, वहीं 65 विकेट भी झटके हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास आफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन आफरीदी, उसामा मीर, उस्मान खान , जमान खान.
नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व: हसीबुल्लाह खान, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा.