पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय मुश्किलों के दौर से गुजर रही है. चाहे बाबर आजम की टीम के हालिया प्रदर्शन की बात करें या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में हुए ताजा उठापटक की. दोनों ही चीजों ने पाकिस्तान क्रिकेट को एक तरह से गर्त में ढकेल दिया है. पाकिस्तान टीम के लिए इस साल दो बड़े टूर्नामेंट्स एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जीतने का मौका था लेकिन दोनों में टीम फाइनल में जरूर पहुंची, लेकिन चैम्पियन नहीं बन पाई.
पाकिस्तान की शर्मनाक हार
फिर पाकिस्तानी फैन्स को उस समय गहरा आघात पहुंचा जब इंग्लिश टीम ने बाबर ब्रिगेड को 3-0 से हरा दिया. पाकिस्तान टीम के लिए भी यह हार दिल तोड़ने वाली रही क्योंकि टेस्ट इतिहास में उसे पहली बार अपने घर में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. यही नहीं ऐसा पहली बार हुआ जब पाकिस्तान ने अपने घर पर लगातार चार टेस्ट मैच गंवाए. इंग्लैंड से पहले उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी आखिरी टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. शर्मनाक हार के बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल की शुरुआत हुई.
रमीज राजा आउट... सेठी IN
पाकिस्तान सरकार ने इस हार के बहाने सबसे पहले रमीज राजा पर एक्शन लिया. रमीज राजा की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन पद से छुट्टी कर दी गई. रमीज की जगह नजम सेठी को पीसीबी का नया चीफ नियुक्त किया गया. इस दौरान पाकिस्तान सरकार ने अगले चार महीनों तक क्रिकेट का संचालन करने के लिए नजम सेठी की अगुवाई में 14 सदस्यीय पैनल की नियुक्ति के साथ ही 2019 में लागू किए गए संविधान को भी रद्द कर दिया.
क्लिक करें- रमीज राजा की बगावत! बोले- दुनिया के सामने उठाऊंगा मुद्दा
शाहिद आफरीदी बने चीफ सेलेक्टर
पाकिस्तान सरकार ने जो पैनल का गठन किया उसमें दिग्गज खिलाड़ी शाहिद आफरीदी, हारून रशीद, शफकत राणा और महिला टीम की पूर्व कप्तान सना मीर का शामिल था. शाहिद आफरीदी को तो चीफ सेलेक्टर बना दिया गया. फिर क्या था शाहिद आफरीदी ने चीफ सेलेक्टर बनते ही न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनी गई टीम में ही बदलाव कर दिया. मीर हमजा, शाहनवाज दहानी और साजिद खान को टीम में एंट्री हो गई. कप्तान बाबर आजम भी इस मीटिंग में शामिल हुए थे.
..फिर बाबर ने रिजवान को निकाला
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग-11 से उप-कप्तान मोहम्मद रिजवान की ही छुट्टी कर डाली. रिजवान का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह एक भी फिफ्टी नहीं जड़ सके थे. हालांकि उप-कप्तान को बाहर रखना चर्चा का विषय जरूर बनने वाला है. रिजवान की जगह सरफराज अहमद को चांस मिला है जो चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरे. इसके अलावा एकादश में मीर हमजा को भी शामिल किया गया.
रमीज राजा की बगावत!
उधर पीसीबी चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद रमीज राजा ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी. राजा ने कहा कि वह इस पूरे मसले को इंटरनेशनल फोरम पर उठाएंगे. रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि ऐसा सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है कि आप नियमों का उल्लंघन करते हुए किसी को कार्यकाल खत्म होने से पहले ही हटा रहे हैं.