Shahnawaz Dahani, Pakistan Team: एशिया कप 2022 सीजन में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन रहा है. टीम ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है. खिताबी मुकाबला रविवार (11 सितंबर) को खेला जाएगा. इसमें पाकिस्तान की टक्कर श्रीलंका से होने वाली है.
इस फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी फिट हो गए हैं. उन्हें बीच टूर्नामेंट में चोट के कारण बाहर होना पड़ा था. अब उनके फाइनल में खेलने की पूरी उम्मीद है.
भारत के खिलाफ मैच से पहले बाहर हुए थे दहानी
बता दें कि पाकिस्तान को सुपर-4 स्टेज में अपना पहला मैच भारतीय टीम के खिलाफ 4 सितंबर को खेलना था. इससे एक दिन पहले ही दहानी चोट के कारण बाहर हो गए थे. उन्हें साइड स्ट्रेन की शिकायत हुई थी. मगर अब वह पूरी तरह फिट हो गए हैं और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.
फुल स्पीड से प्रैक्टिस कर रहे हैं दहानी
24 साल के शाहनवाज दहानी इस समय यूएई के दुबई में टीम के साथ ही हैं. उन्होंने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अपनी फुल स्पीड के साथ बॉलिंग प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. दहानी ने एशिया कप में दो मैच खेले थे. इसमें पहले भारत के खिलाफ उन्होंने 29 रन दिए थे, लेकिन विकेट नहीं मिल सका था. जबकि हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच में 7 रन देकर एक विकेट लिया था.
पाकिस्तान टीम सुपर-4 स्टेज में पहुंची, तो भारत के खिलाफ पहला मैच खेलने से पहले ही दहानी चोटिल हो गए थे. मगर वह टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुए थे. अब फिट होकर प्रैक्टिस शुरू कर दी है. दहानी ने अब तक पाकिस्तान के लिए दो वनडे और चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें दहानी ने वनडे में एक और टी20 में तीन ही विकेट लिए हैं.
पाकिस्तान के दो स्टार बॉलर अब भी चोट से जूझ रहे
हालांकि दहानी के अलावा पाकिस्तान टीम को दो स्टार बॉलर भी चोट के कारण बाहर हुए हैं. यह गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर हैं. वसीम अभी भी चोट से जूझ रहे हैं. जबकि शाहीन रिहैब के लिए लंदन में हैं.