Mohammad Hasnain: बिग बैश लीग (BBL) के 32वें मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद हसनैन का जलवा देखने को मिला. बीबीएल में डेब्यू मैच खेल रहे हसनैन ने अपने पहले ही ओवर में एडिलेड स्ट्राइकर्स के शुरुआती तीन विकेट झटक लिए. खास बात यह रही कि उनका डेब्यू ओवर मेडन रहा.
सिडनी थंडर के लिए खेलने उतरे हसनैन ने उस ओवर में मैथ्यू शॉर्ट, जेक वेदराल्ड और जोनाथन वेल्स को चलता किया. इस दौरान दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हसनैन ने अपनी रफ्तार से भी खासा प्रभावित किया. मोहम्मद हसनैन के इस प्रदर्शन की दुनिया भर में तारीफ हो रही है. ग्रीम स्मिथ, वसीम अकरम, शाहिद अफरीदी जैसे दिग्गज क्रिकेटरों ने उन्हें भविष्य का सितारा बताया.
कौन हैं मोहम्मद हसनैन?
21 साल के मोहम्मद हसनैन पाकिस्तान के हैदराबाद प्रांत के रहने वाले हैं. लेकिन उनके पूर्वज भारतीय प्रांत राजस्थान के अलवर जिले में वास करते थे. हसनैन के पिता मोहम्मद हुसैन की पशु चारे की एक दुकान है. मोहम्मद खुद एक क्रिकेटर रह चुके हैं, लेकिन अपने बड़ी फैमिली का भरण-पोषण करने के लिए उन्हें बाद में खेल छोड़ना पड़ा था.
Mohammad Hasnain is rapid!
— 7Cricket (@7Cricket) January 2, 2022
His first BBL over is a TRIPLE WICKET MAIDEN 🔥#BBL11 pic.twitter.com/ZhNZ1V6mCW
मोहम्मद हसनैन ने सितंबर 2018 में पाकिस्तान टेलीविजन के लिए आपना प्रथम श्रेणी पदार्पण किया. इसके बाद वह हसनैन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2019 के जरिए सुर्खियों में आए थे. क्वेटा ग्लैडियेटर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 12 विकेट चटकाकर टीम को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई. फाइनल मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे.
हसनैन ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया एवं इंग्लैंड के खिलाफ क्रमशः वनडे एवं टी20 डेब्यू किया. उसी साल सितंबर में कैरिबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 155.1 किमी / घंटा की गति से बॉल डाली, जो सीपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद रही.
मोहम्मद हसनैन अब तक पाकिस्तान के लिए 18 टी20 और 8 वनडे इंटरनेशनल खेल चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 30.70 की औसत से 17 विकेट चटकाए हैं. वहीं, वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 37.91 की एवरेज से 12 विकेट दर्ज हैं.