scorecardresearch
 

Netherlands Squad For ODI World Cup: वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड टीम का ऐलान, स्क्वॉड में भारतीय मूल के 3 खिलाड़ी शामिल

नीदरलैंड ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. 15 सदस्यीय डच टीम की कप्तानी स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों में रहेगी. स्क्वॉड में भारतीय मूल के तीन खिलाड़ियों को भी जगह मिली है.

Advertisement
X
Netherlands Team
Netherlands Team

आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में अब एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है. इस मेगा इवेंट के लिए अब नीदरलैंड ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम फाइनल कर ली है. नीदरलैंड ने 7 सितंबर (गुरुवार) को अपनी टीम का ऐलान किया, जिसके कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज स्कॉट एडवर्ड्स होंगे.

मर्व-एकरमैन की भी हुई वापसी

नीदलैंड के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में अनुभवी खिलाड़ियों कॉलिन एकरमैन और रोएलोफ वैन डर मर्व की वापसी हुई है. 38 वर्षीय वैन डर मर्व और 32 साल के एकरमैन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का काफी अनुभव है और उनकी मौजूदगी से नीदरलैंड की टीम को मजबूती मिलेगी. रेयान कुक टीम के मुख्य कोच होंगे.

स्क्वॉड में भारतीय मूल के तीन खिलाड़ियों विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामानुरु और आर्यन दत्त को भी जगह मिली है. विक्रमजीत का जन्म पंजाब के चीमा खुर्द में हुआ था और वह सात साल की उम्र में नीदरलैंड चले गए थे. तेजा की बात करें, तो उनका जन्म आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था. तेजा ने न्यूजीलैंड की घरेलू टीम ऑकलैंड का भी प्रतिनिधित्व किया हुआ है. 

Advertisement

विश्वकप के लिए नीदरलैंड की टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ डॉड, बास डी लीडे, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रोएलोफ वैन डर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट.

नीदरलैंड की टीम 30 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया और तीन अक्टूबर को भारत के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी. इसके तीन दिन बाद वह हैदराबाद में पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. नीदरलैंड की टीम पांचवीं बार विश्वकप में भाग ले रही है.

ये टीमें भी हो चुकी हैं वर्ल्ड कप 2023 के लिए घोष‍ित

ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, म‍िशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा, मिचेल स्टार्क

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर.

साउथ अफ्रीका की 2023 वर्ल्ड कप के लिए टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, सिसंदा मगला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रस्सी वैन डेर डुसेन.

Advertisement

वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement