Most runs in an innings by a wicketkeeper, MS dhoni Records: वो तारीख थी 31 अक्टूबर 2005... उस दिन जयपुर में एक ऐसा रिकॉर्ड बना जो 18 साल बीत जाने के बाद आज भी कायम है. तब महेंद्र सिंह धोनी ने विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा वनडे में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 18 साल पहले आज ही के दिन श्रीलंका के छक्के छुड़ा दिए थे.
31 अक्टूबर साल 2005 में जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में वनडे में धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ 145 गेंदों में 183 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी. श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 299 का टारगेट दिया था. कुमार संगकारा ने उस मैच में 138 रनों की शानदार पारी खेली थी और 298 रन का स्कोर खड़ा किया था. उस समय वनडे में 299 का लक्ष्य काफी चुनौती पूर्ण होता था. लेकिन लंबे बाल वाले धोनी ने इस लक्ष्य को भी बौना साबित कर दिया.
इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान राहुल द्रविड़ ने महेंद्र सिंह धोनी को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा. क्योंकि भारतीय टीम ने सिर्फ 7 रन के स्कोर पर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का विकेट गंवा दिया था.
इसके बाद धोनी क्रीज पर आए और उन्होंने चमिंडा वास और मुथैया मुरलीधरन जैसे खतरनाक गेंदबाजों का शानदार तरीके से आमना-सामना किया. उन्होंने अपने हेलीकॉप्टर शॉट का कमाल दिखाते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली. धोनी ने ऐसी आक्रामक पारी खेली कि श्रीलंकाई गेंदबाजों की हालत खराब कर दी. माही ने 40 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया जबकि 85 गेंदों में शतक जड़ दिया.
🗓️ #OnThisDay in 2005
— BCCI (@BCCI) October 31, 2023
Former #TeamIndia Captain MS Dhoni scored a blistering 1⃣8⃣3⃣* off 145 deliveries, smashing 15 fours & 10 sixes and notched up his highest score in ODIs💥@msdhoni pic.twitter.com/LfH8ww8CeG
धोनी ने नंबर तीन पर मिले मौके का पूरा फायदा उठाते हुए टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली. आखिर में धोनी 145 गेंदों में 183 रन बनाकर नाबाद लौटे. धोनी ने अपनी इस पारी में 15 चौके और 10 गगन चुंभी छक्के लगाए थे. धोनी की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 303 रन 46.1 ओवर में बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया.
तब धोनी ने तोड़ा था गिलक्रिस्ट का ये रिकॉर्ड
उस पारी से तब महेंद्र सिंह धोनी ने तब एडम गिलक्रिस्ट का एक रिकॉर्ड धवस्त किया था. धोनी ने मैच में नॉट आउट 183 रन बनाए थे, इस तरह उन्होंने तब 172 रनों के गिलक्रिस्ट के बतौर कीपर बल्लेबज सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ा था. अब भी यह रिकॉर्ड धोनी के नाम पर बरकरार है. यह दुनिया में किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज का बनाया सबसे बड़ा निजी स्कोर है.
जब टूटते-टूटते बचा धोनी का रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 24 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 का मैच नंबर 23 हुआ था. इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (174) एक बार धोनी का यह रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब आ गए थे. डिकॉक ने इससे पहले 2016 में सेंचुरियन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 178 रनों की पारी खेली थी.
तब भी वो धोनी का यह रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब थे. बांग्लादेश के लिटन दास ने बतौर विकेटकीपर 2020 में जिम्बाव्बे के खिलाफ 176 और अमेरिका की ओर से विकेटकीपर जसकरन मल्होत्रा ने 2021 में पपुआ न्यू गिनी (PNG) के खिलाफ 173 नॉट आउट की पारी खेली थी.