scorecardresearch
 

आज ही के दिन टीम इंडिया ने तोड़ा था वेस्टइंडीज का गुरूर, कपिल देव की अगुवाई में पहली बार बने थे वर्ल्ड चैम्पियन

आज की तारीख यानी 25 जून हर भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास दिन है. क्योंकि आज ही के दिन साल 1983 में भारतीय टीम लॉर्ड्स में पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी थी. वेस्टइंडीज पर भारत ने फाइनल में 43 रनों से हैरतअंगेज जीत दर्ज कर पहली बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था.

Advertisement
X
आज ही के दिन टीम इंडिया ने जीता था वर्ल्ड कप.
आज ही के दिन टीम इंडिया ने जीता था वर्ल्ड कप.

आज की तारीख यानी 25 जून हर भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास दिन है. क्योंकि आज ही के दिन साल 1983 में भारतीय टीम लॉर्ड्स में पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी थी. वेस्टइंडीज पर भारत ने फाइनल में 43 रनों से हैरतअंगेज जीत दर्ज कर पहली बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था. पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने उम्मीदों के विपरीत चौंकाने वाला प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड तथा वेस्टइंडीज जैसी दिग्गज टीमों को धूल चटाते हुए विश्व चैम्पियन बनकर दिखाया था.

कपिल देव की टीम ने तोड़ा था विंडीज का गुरूर

इस फाइनल में एक ओर थी दो बार खिताब जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम, तो दूसरी ओर थी पिछले दोनों विश्व कप (1975, 1979) में खराब प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और 54.4 ओवरों में सिर्फ 183 रनों पर समेट दिया (तब 60 ओवरों के एकदिवसीय अंतरारष्ट्रीय मुकाबले होते थे). भारत की ओर से कृष्णमाचारी श्रीकांत ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए, जो बाद में फाइनल का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर साबित हुआ.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 5 विकेट झटककर जसप्रीत बुमराह ने रचा कीर्तिमान, कपिल देव के इस रिकॉर्ड की बराबरी की

विंडीज के लिए यह कोई बड़ा लक्ष्य नहीं था, लेकिन बलविंदर सिंह संधू ने गॉर्डन ग्रीनिज को सिर्फ एक रन पर बोल्ड कर भारत को जबर्दस्त सफलता दिलाई. महज पांच के स्कोर पर कैरेबियाई टीम को वह झटका लगा था. हालांकि इसके बाद विवियन रिचर्डस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 33 रन बना डाले.

Advertisement

कप्तान कपिल देव ने लपका रिचर्ड्स का अद्धभुत कैच

निगाहें जमा चुके रिचर्ड्स ने मदन लाल की गेंद पर अचानक मिड विकेट की तरफ एक ऊंचा शॉट खेला. कपिल ने अपने पीछे की तरफ लंबी दौड़ लगाते हुए एक अद्धभुत कैच लपक लिया. विंडीज ने 57 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया. इस बेशकीमती विकेट के साथ भारतीय टीम का जोश दोगुना हो गया.

यह भी पढ़ें: अजेय वेस्टइंडीज को टीम इंडिया ने कैसी दी थी मात? देखें 1983 वर्ल्ड कप की शौर्य गाथा


फिर बिखर गई विंडीज की पारी

रिचर्ड्स का आउट होना था कि वेस्टइंडीज की पारी बिखर गई. एक समय 76 रन पर 6 विकेट गिर गए थे. आखिरकार पूरी टीम 52 ओवरों में 140 रनों पर सिमट गई. आखिरी विकेट के तौर पर माइकल होल्डिंग का विकेट गिरा और लॉर्ड्स का मैदान भारत की जीत के जश्न में डूब गया. मदन लाल ने 31 रन पर तीन विकेट, मोहिंदर अमरनाथ ने 12 रन पर तीन विकेट और संधू ने 32 रन पर दो विकेट लेकर लॉयड के धुरंधरों की चुनौती ध्वस्त कर डाली थी.

मोहिंदर अमरनाथ सेमीफाइनल के बाद फाइनल में भी अपने ऑलराउंड प्रदर्शन (26 रन और 3 विकेट) से 'मैन ऑफ द मैच' रहे. इस ऐतिहासिक सफलता के बाद टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 28 साल बाद 2011 में दोबारा वनडे वर्ल्ड कप जीतने का कारनामा किया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement