scorecardresearch
 

फादर्स डे पर विराट कोहली ने पिता को याद करते हुए की भावुक पोस्ट, लिखा- उनके एक संदेश ने...

विराट ने लिखा, 'उन्होंने मुझे सिखाया कि कभी किसी शॉर्टकट या सिफारिश के भरोसे मत रहो. अगर तुम्हारे अंदर सच में काबिलियत है, तो मेहनत उसे दिखा देगी.' उन्होंने आगे बताया कि एक बार उन्हें एक आसान रास्ता ऑफर किया गया था, लेकिन उनके पिता ने उसे ठुकरा दिया.

Advertisement
X
पिता को याद कर भावुक हुए विराट कोहली.
पिता को याद कर भावुक हुए विराट कोहली.

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने फादर्स डे के मौके पर रविवार को अपने पिता को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक बेहद भावुक पोस्ट साझा की है. इस पोस्ट में अपने पिता के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिता की एक सीख ने उनकी जिंदगी की दिशा तय की और उन्हें आज जिस मुकाम तक पहुंचाया, उसमें उनके पिता की सोच और सिद्धांतों का बड़ा योगदान रहा.

विराट ने लिखा, 'उन्होंने मुझे सिखाया कि कभी किसी शॉर्टकट या सिफारिश के भरोसे मत रहो. अगर तुम्हारे अंदर सच में काबिलियत है, तो मेहनत उसे दिखा देगी.' उन्होंने आगे बताया कि एक बार उन्हें एक आसान रास्ता ऑफर किया गया था, लेकिन उनके पिता ने उसे ठुकरा दिया. कोहली ने लिखा, 'उन्होंने शांत भाव से कहा- अगर तुम वाकई अच्छे हो, तो अपनी राह खुद बना लोगे, और अगर नहीं, तो बेहतर है कि ये जल्दी पता चल जाए.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कोहली के नंबर 4 पर खेलेंगे गिल... कौन संभालेगा नंबर थ्री? पहले टेस्ट में टीम इंड‍िया की प्लेइंग 11 के हर सवाल का जवाब

विराट कोहली ने बताया कि उनके पिता के इस एक फैसले ने उनकी सोच, काम करने के तरीके और दुनिया में खुद को पेश करने का नजरिया बदल दिया. उन्होंने पोस्ट के अंत में सभी पिताओं को फादर्स डे की शुभकामनाएं दीं और कहा, उन सभी पिताओं को हैप्पी फादर्स डे, जिनकी चुपचाप दी गई ताकत हमारी जिंदगी की असली दिशा बन जाती है. कोहली की यह पोस्ट कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने पसंद की, और फैन्स ने भी अपने-अपने अनुभवों को शेयर किया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'पापा विराट जैसा दिखता है अकाय...', फादर्स डे पर बेटी वामिका ने लिखा भावुक नोट

वहीं, वामिका ने अपने पिता विराट को फादर्ड डे पर खास चिट्ठी लिखकर बधाई दी। अनु्ष्का शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इसे साझा किया. इस चिट्ठी में लिखा है- 'वह मेरे भाई जैसे दिखते हैं, वह फनी हैं। वह मुझे गुदगुदी करते हैं, मैं उनके साथ मेकअप खेलती हूं। मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं और वह मुझसे इतना सारा प्यार करते हैं (बाहों को फैलाते हुए)। हैप्पी फादर्स डे।' 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement