scorecardresearch
 

Ind vs Pak World Cup match security: 7 हजार पुलिसकर्मी , बम डिस्पोजल टीम... भारत-पाकिस्तान मैच में छावनी बनेगा मोदी स्टेडियम

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. यह मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. स्थानीय पुलिस ने मैच को ध्यान में रखते हुए अभी से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था कर दी है. मैच के दौरान 7 हजार पुलिसकर्मी और 4 हजार होमगार्ड तैनात होंगे...

Advertisement
X
रोहित शर्मा और बाबर आजम.
रोहित शर्मा और बाबर आजम.

Ind vs Pak World Cup match security: भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 रोमांचक मैचों के साथ आगे बढ़ रहा है. टूर्नामेंट में फैन्स को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. यह मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. स्थानीय पुलिस ने मैच को ध्यान में रखते हुए अभी से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था कर दी है.

इस मुकाबले को लेकर पूरे अहमदाबाद शहर में सभी सुरक्षा एजेसियों के करीब 11 हजार से ज्यादा स्टाफ तैनात रहेंगे. इसमें काउंटर-टेरर फोर्स नेशनल सिक्योरिटी गॉर्ड (NSG), रैपिड एक्शन फोर्स (RAF), होम गार्ड और गुजरात पुलिस भी शामिल है. 

7 हजार पुलिसकर्मी और 4 हजार होमगार्ड होंगे तैनात

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शक मौजूद रहेंगे. बता दें कि स्टेडियम की क्षमता करीब 1.30 लाख दर्शकों की है और टिकट सारे बिक चुके हैं. ऐसे में यह स्टेडियम खचाखच भरा होगा. अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर ज्ञानेंद्र सिंह मलिक के मुताबिक, मैच के दौरान 7 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी और करीब 4 हजार होमगार्ड जवान तैनात होंगे.

मलिक ने बताया कि NSG की 3 टीम और एंटी ड्रोन की 1 टीम भी होगी. बम डिस्पोजेबल स्क्वॉड के साथ में NDRF और SDRF की टीमों को भी तैनात किया जाएगा. भारत-पाकिस्तान मैच की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी की मौजूदगी में हाईलेवल मीटिंग की थी. साथ ही सुरक्षा संबंधित तैयारियों का जायदा भी लिया था. 

Advertisement

नरेंद्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की मिली थी धमकी

हाल ही में अहमदाबाद पुलिस को एक ई-मेल के जरिए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम उड़ाने की धमकी मिली थी. ईमेल भेजने वाले शख्स ने 500 करोड़ रुपये के अलावा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की रिहाई की भी मांग की. इसी कारण से सुरक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा तगड़ा किया गया है. साथ ही NSG समेत बाकी सुरक्षा एजेंसियों की मदद लेने का फैसला किया गया. 

संवेदनशील इलाकों में भी पुलिसबल तैनात रहेगा

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति को लेकर अहमदाबाद पुलिस के पास प्लान-बी भी मौजूद है. स्टेडियम में विवादास्पद बैनर भी ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा. दर्शकों के हर बैनर और पोस्टर की जांच होगी. अहमदाबाद पुलिस सोशल मीडिया की निगरानी भी कर रही है, ताकि कोई भी अफवाह नहीं फैला सके.

बताया गया है कि शाहपुर दरियापुर और जमालपुर जैसे शहर के कई संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस तैनात की जाएगी. इसके अलावा प्लेयर्स की मूवमेंट को लेकर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के स्क्वॉड:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर.

Advertisement

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, हसन अली, इफ्तिखार अहमद , इमाम उल हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, शाहीन आफरीदी, उस्मा मीर, सऊद शकील, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर.

ट्रैवल‍िंग रिजर्व: मोहम्मद हार‍िस, अबरार अहमद, जमान खान.

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई (भारतीय टीम 6 विकेट से जीती)
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली (भारतीय टीम 8 विकेट से जीती)
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement