scorecardresearch
 

Nitish Kumar, USA Vs PAK T20 World Cup 2024: अमेरिकी टीम में छाए नीतीश कुमार, आख‍िरी गेंद पर चौका जड़कर पलट दिया मैच, पाकिस्तान की कर दी दुर्गत‍ि

Nitish Kumar T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 6 जून अमेर‍िका और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में एक ख‍िलाड़ी की खूब चर्चा रही. ये ख‍िलाड़ी हैं अमेरिका की टीम के नीतीश कुमार...ज‍िन्होंने 14 गेंदों पर 14 रन बनाकर अमेरिका की जीत सुन‍िश्च‍ित की. वहीं नीतीश ने ही आख‍िरी गेंद पर चौका जड़ा, ज‍िस वजह से मैच सुपर ओवर में गया.

Advertisement
X
Nitish Kumar, USA Vs PAK T20 World Cup 2024
Nitish Kumar, USA Vs PAK T20 World Cup 2024

Nitish Kumar USA Player T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में 6 जून को अमेरिका (USA) और पाकिस्तान के बीच हुआ मुकाबला फैन्स ताउम्र याद रखेंगे. वजह रही अमेरिका की जीत वो भी सुपर ओवर में...वहीं इस मैच में एक ख‍िलाड़ी भी खूब सुर्ख‍ियों में रहा, नाम है नीतीश कुमार. नीतीश ने 14 गेंदों पर 14 रन बनाए और पाकिस्तान की हार सुन‍िश्च‍ित की. वहीं मैच की आख‍िरी गेंद पर चौका जड़कर मैच को सुपर ओवर तक पहुंचा द‍िया. 

भारत में लोकसभा चुनाव के बाद जेडीयू के नेता नीतीश कुमार चर्चा में हैं तो दूसरी ओर अमेरिका में भी नीतीश कुमार ने भी अपने प्रदर्शन से टी20 वर्ल्ड कप में डंका बजा दिया है. 

इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 159/7 का स्कोर खड़ा किया. वहीं रनचेज करते हुए USA की टीम भी 159/3 का स्कोर ही बना सकी. टीम की ओर कप्तान मोनांक पटेल ने सर्वाध‍िक 50 रन बनाए. वहीं एड्र‍ियस गौस ने 35 रन बनाए. वहीं आरोन जोन्स (36 नाबाद), नीतीश कुमार (14 नाबाद) अंत तक ट‍िके रहे. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

अमेरिका की टी20 टीम में खेल रहे नीतीश कुमार ने भले ही 14 गेंदों पर 14 रन 1 चौके और 100 के स्ट्राइक रेट से बनाए, पर उनकी पारी बेहद अहम रही. क्योंकि नीतीश ने ही मैच में हार‍िस रऊफ की आख‍िरी गेंद पर चौका जड़कर अमेरिकी टीम को बराबरी करवाई.

Advertisement

अगर नीतीश ने चौका नहीं जड़ा होता तो पाकिस्तान टीम इस मैच को जीत जाती. ऐसे में नीतीश अमेरिका की टीम की इस बड़ी जीत के वो सबसे बड़े तुरुप का इक्का साब‍ित हुए. 

इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की. जहां बाबर आजम (44), शादाब खान (40) सबसे सफल बैटर रहे. वहीं अंत में आकर शाहीन शाह आफरीदी (23 नॉट आउट) और इफ्त‍िखार अहमद (18) ने भी अपने हाथ खोले, जिस कारण पाकिस्तान सम्मानजनक स्कोर बना पाया.

एक समय पाक‍िस्तान के 3 विकेट महज 26 रन पर ही गिर गए थे, लेकिन फ‍िर कप्तान बाबर आजम और शादाब खान ने टीम को संभाल लिया. 

USA की ओर नोस्तुश केंजीगे सबसे सफल गेंदबाज रहे, ज‍िन्होंने तीन विकेट ल‍िए. वहीं भारतीय मूल के सौरभ नेत्रवलकर ने 2 तो पाकिस्तानी मूल के अली खान ने 1 विकेट लिया. वहीं भारतीय मूल के जशदीप सिंह को भी एक विकेट मिला. 

कौन हैं नीतीश कुमार? 

नीतीश कुमार की बात की जाए तो उनका जन्म 21 मई, 1994 को अमेरिका में स्कारबोरो ओंटारियो में हुआ था. 30 साल के नीतीश ऑलराउंडर हैं. नीतीश ने 2010 अंडर-19 वर्ल्ड कप क्वाल‍िफायर में कनाडा के आठ मैचों में से एक को छोड़कर सभी में खेलते हुए द‍िखे थे. वह अगस्त 2009 में केन्या के खिलाफ ICC इंटरकॉन्टिनेंटल कप में खेलते हुए कनाडा के लिए फर्स्ट क्लास मैच में डेब्यू  करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी हैं.

Advertisement

फिर फरवरी 2010 में 15 साल 273 दिन की उम्र में वनडे खिलाड़ी बन गए, उनसे आगे 1996 में डेब्यू करने वाले पाकिस्तान के हसन रजा रहे. रजा ने 14 साल 227 दिनों की उम्र में डेब्यू किया था. बहरहाल, नीतीश कुमार बाद में कनाडा से यूएसए चले गए और उन्हें 2024 टी20 वर्ल्ड कप की टीम में चुना गया. 

सबसे कम उम्र में वनडे क्रिकेट में डेब्यू

14 साल 233 दिन- हसन रजा, पाकिस्तान vs जिम्बाब्वे, क्वेटा, 1996
15 साल 116 दिन- मोहम्मद शरीफ, बांग्लादेश vs जिम्बाब्वे, हरारे, 2001
15 साल 212 दिन- गुलशन झा नेपाल vs यूएसए, अल अमेरात, 2021    
15 साल 258 दिन- गुरदीप सिंह, केन्या vs अफगानिस्तान, शारजाह 2013
15 साल 273 दिन- नीतीश कुमार, कनाडा vs अफगानिस्तान, शारजाह 2010

नीतीश कुमार दो देशों के लिए खेले हैं इंटरेशनल क्रिकेट 

नीतीश कुमार की बात की जाए तो वो उन ख‍िलाड़‍ियों में शुमार है, जो देशों से इंटरनेशनल क्रिकेट खेले चुके हैं. 2010-2019 के बीच वह कनाडा के लिए कुल 34 मैच खेले, इनमें 16 वनडे और 18 टी20 मैच शामिल हैं. वहीं वो अमेरिकी टीम की ओर से 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. 2011 में नीतीश कुमार ने भारत में आयोज‍ित ODI वर्ल्ड कप में कनाडा का प्रत‍िन‍िध‍ित्व क‍िया था. 

नीतीश कुमार के आंकड़े 
16 वनडे, 217 रन, 2 विकेट 
24 टी20, 532 रन, 7 विकेट 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

आख‍िर सुपर ओवर में क्या हुआ? 

अमेरिका और पाक‍िस्तान के मैच में सुपर ओवर का रोमांच द‍िखा. इस सुपर ओवर वाले मुकाबले में पहले अमेरिका की टीम ने बल्लेबाजी की. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर को सुपर ओवर द‍िया गया. अमेरिका की ओर से आरोन जोन्स और हरमीत सिंह ओपनिंग करने आए. पाकिस्तान की ओर से सुपर ओवर में ओपन‍िंग इफ्तिखार अहमद और फखर जमां ने की. वहीं अमेरिका की ओर गेंदबाजी सौरभ नेत्रावलकर ने की. सुपर ओवर में दोनों ही टीमों के पास दो-दो विकेट रहते हैं.  

अमेरिका की पारी का सुपर ओवर 

0.1: 4 रन (आरोन जोन्स)
0.2: 2 रन (आरोन जोन्स)
0.3: 1 रन (आरोन जोन्स)
0.4: 2 वाइड (हरमीत सिंह)
0.4: 1 रन (आरोन जोन्स)
0.5: 2 वाइड (हरमीत सिंह)
0.5: 2 रन (आरोन जोन्स)
0.6: 3 वाइड (आरोन जोन्स)
0.6: 1 रन और OUT (आरोन जोन्स)

पाकिस्तान की पारी का सुपर ओवर 

0.1: 0 रन (इफ्तिखार अहमद )
0.2: 4 (इफ्तिखार अहमद)
0.3: 1 वाइड (इफ्तिखार अहमद)
0.3: इफ्तिखार अहमद OUT
0.4: 1 वाइड (शादाब खान)
0.4: 4 लेग बाई (शादाब खान)
0.5: 2 रन (शादाब खान)
0.6: 1 रन (शादाब खान )

टी20 वर्ल्ड कप में टाई मैच

भारत बनाम पाकिस्तान, डरबन, 2007
श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड, पल्लेकेले, 2012
न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज, पल्लेकेले, 2012
नामीबिया बनाम ओमान, ब्रिजटाउन, 2024
अमेरिका बनाम पाकिस्तान, डलास, 2024*

Advertisement

पाकिस्तान की प्लेइंग 11: बाबर आtजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), उस्मान खान, फखर जमां, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ

अमेरिका की प्लेइंग 11: स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (कप्तान, विकेट कीपर), एड्र‍ियस गौस, आरोन जोन्स, नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्तुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement