scorecardresearch
 

Who is Nitish Kumar Reddy IPL : कौन हैं आईपीएल के नई सनसनी नीतीश कुमार रेड्डी? पिता ने किया संघर्ष, नौकरी तक छोड़ी... कोहली-हार्द‍िक से है 'स्पेशल कनेक्शन'

Who is Nitish Kumar Reddy: नीतीश कुमार रेड्डी ने 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए पंजाब किंग्स के ख‍िलाफ महज 37 गेंदों पर 64 रन जड़ दिए. उन्होंने एक विकेट भी हास‍िल किया. वह पहले भी धाकड़ रिकॉर्ड बना चुके हैं. उनको लेकर हनुमा व‍िहारी भी एक ट्वीट में उनको बड़े ख‍िलाड़ी के तौर पर ऐलान कर चुके हैं. आख‍िर नीतीश कुमार रेड्डी की कहानी क्या है, आइए आपको बताते हैं.

Advertisement
X
Nitish Kumar Reddy (PTI)
Nitish Kumar Reddy (PTI)

Nitish Kumar Reddy IPL Story: नीतीश कुमार रेड्डी... सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का वह ख‍िलाड़ी जो 9 अप्रैल को मुल्लांपुर में खेले गए IPL मुकाबले में पंजाब के ख‍िलाफ अपनी टीम के लिए तारणहार बन बैठा. बेहद जरूरी समय पर 20 साल के नीतीश ने सनराइर्ज हैदराबाद के लिए 37 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. साथ ही गेंदबाजी में भी उन्होंने एक विकेट झटका.

इसी ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत नीकीश को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का ख‍िताब मिला. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस  रोमांचक मुकाबले को 2 रनों से जीता. नीतीश के नाम घरेलू क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड हैं. विराट कोहली उनके आदर्श रहे हैं. हार्द‍िक पंड्या से हुई एक मुलाकात ने उनका कर‍ियर बदल दिया. 

घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश की ओर से खेलने वाले नीतीश रेड्डी की तारीफ हनुमा विहारी भी कर चुके हैं. रेड्डी ने हनुमा की कप्तानी में कई मैच खेले हैं. आईपील शुरू होने से पहले ही हनुमा ने नीतीश को लेकर एक ट्ववीट किया था. भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हनुमा ने नीतीश को लेकर लिखा था, 'उसमें इन्वेस्ट करें, वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अगली बड़ी चीज है, वह बल्लेबाजी के अलावा मीडियम पेस गेंदबाजी भी कर सकता है, काफी रेयर है.' 

नीतीश रेड्डी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2023 सीजन से पहले ऑक्शन में उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये पर साइन किया था. उन्होंने 18 मई 2023 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया, जहां उन्होंने दो ओवर्स किए 19 रन दिए. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी. पिछले सीजन में उन्होंने हैदराबाद के लिए  2 मैच खेले थे. 

Advertisement

नीतीश के पिता ने अपनी नौकरी छोड़ दी 

नीतीश के बारे में हनुमा विहारी ने X पर लिखा, 'एनकेआर (नीतीश कुमार रेड्डी) एक साधारण बैकग्रांउड से आते हैं. उनके पिता ने उनके करियर के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी. उन्होंने नीतीश का मार्गदर्शन किया और पालन-पोषण किया. उनकी कड़ी मेहनत का फल अब मिल रहा है. मैंने नीतीश को तब देखा था जब वह 17 साल के थे. उन पर गर्व है, भविष्य में वो सनराइजर्स और भारत के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं.' नीतीश ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पिता पहले व्यक्ति हैं, ज‍िन्होंने उन पर विश्वास किया था कि वह एक अच्छा क्रिकेटर बन सकते हैं. 

कैसे नीतीश रेड्डी ने पलटा मैच 

पंजाब किंग्स के खिलाफ SRH के दो विकेट पर 27 रन पर गिर गए थे, तभी नीतीश क्रीज पर उतरे. थोड़ी देर बाद SRH का स्कोर चार विकेट पर 64 रन हो गया, इस स्कोर पर राहुल त्रिपाठी आउट हुए. फिर 100 रन पांचवें विकेट के रूप में हेनर‍िक क्लासेन आउट हुए, लेकिन इस दौरान नीतीश एक ओर से टिके रहे. बाद में रेड्डी ने अब्दुल समद (25), शाहबाज अहमद (14) के साथ मिलकर अपनी टीम का स्कोर 182/9 तक पहुंचाया. 

नीतीश रेड्डी के नाम है ये बड़ा रिकॉर्ड 

26 मई 2003 को जन्मे नीतीश शुरू से ही विराट कोहली के बड़े प्रशंसक रहे. अपने एज ग्रुप में आंध्र प्रदेश के लिए टॉप ऑर्डर में हावी रहे हैं. नीतीश ने 2017-18 सीजन में विजय मर्चेंट ट्रॉफी के रिकॉर्ड बुक में अपना नाम शामिल कर लिया था. दरअसल, नीतीश ने 176.41 की धाकड़ एवरेज से 1,237 रन बनाए थे, जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक रन है.  

Advertisement

इस दौरान उन्होंने एक तिहरा शतक, दो शतक, दो अर्धशतक और नागालैंड के खिलाफ 366 गेंदों में 441 रन बनाए थे. नीतीश को 2018 में वार्षिक पुरस्कार समारोह में बीसीसीआई द्वारा 'अंडर -16 कैटगरी में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर' चुना गया था, तब उनकी मुलाकात अपने बल्लेबाजी आदर्श विराट से हुई थी. 

नीतीश अपने बल्ले से तो कमाल करते ही हैं, पिछले दो रणजी ट्रॉफी सीजन में में 25-25 विकेट निकाले हैं. इस सीजन में जब आंध्र ने क्वार्टर फाइनल फिनिश किया तो वह अपनी टीम के लिए अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में सामने आए. 

ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने रणजी ट्रॉफी के दौरान मुंबई के खिलाफ अपने दूसरे फर्स्ट क्लास मैच में 5 विकेट लिए थे, वहीं रेड्डी ने आंध्र के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी की है. उन्होंने 2018-19 सीजन में अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी में इंडिया ग्रीन के लिए पारी की शुरुआत की थी. 

हार्द‍िक से की मुलाकात, फिर ऑलराउंडर बनने की ठानी...

नीतीश के पिता मुत्याला ने अपने बेटे के बारे में बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में भारत के प्रमुख ऑलराउंडर हार्दिक के साथ मुलाकात के बाद नीतीश का कर‍ियर बदल गया. मुत्याला ने कहा, 'एनसीए में बिताए अपने U19 दिनों के दौरान, उन्हें हार्दिक पंड्या से बात करने का मौका मिला. तब से वह सिर्फ एक ऑलराउंडर बनना चाहता था. 

Advertisement

नीतीश कुमार रेड्डी का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड 
17 फर्स्ट क्लास मैच 566 रन, 20.96 एवरेज, 52 विकेट 
22 ल‍िस्ट ए, 403 रन, 36.63 एवरेज, 14 विकेट 
9 टी20,  170 रन, 34.00 एवरेज, 1 विकेट 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement