Nicholas Pooran Orange Cap Holder: लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सबसे खास बात यह है कि निकोलस पूरन प्रचंड फॉर्म में हैं. उनका फॉर्म इस कदर हावी है कि वो ऑरेन्ज कैप होल्डर तो हैं ही, वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी शानदार है. स्ट्राइक रेट के मामले में भी निकोलस पूरन की कोई सानी नहीं है.
आज (8 मार्च) ईडन गार्डन्स में आज कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले में निकोलस पूरन ने महज 36 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के लगाए. इस पारी के दौरान पूरन का जहां मन था, उन्होंने वहां मारा. खास बात यह रही कि उन्होंने 21 गेंदों पर अपनी फिफ्टी जड़ी.
Going…Going…GONE! 🚀
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
Raining sixes in Kolkata courtesy of Nicholas Pooran 💪
He brings up a 21-ball 5️⃣0️⃣ 🤯
Updates ▶ https://t.co/3bQPKnwPTU#TATAIPL | #KKRvLSG | @nicholas_47 pic.twitter.com/GYxDjAQSMX
वहीं मैच के दौरान उन्होंने आईपीएल में 2000 रन भी पूरे किए. वह 4 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ हुए मुकाबले में नहीं चल पाए थे, जहां वो 12 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं उन्होंने पंजाब के खिलाफ भी 1 अप्रैल को हुए मुकाबले में 44 रन बनाए थे.
24 मार्च को लखनऊ के खिलाफ पूरन ने खेली तूफानी पारी
दिल्ली के खिलाफ 24 मार्च को लखनऊ ने इस सीजन का पहला मैच खेला. मैच में लखनऊ को हार मिली, पर पूरन ने रंग जमा दिया. उनकी 75 रनों की पारी 30 गेंदों पर आई. इसमें उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के 250 के स्ट्राइक रेट से जड़े.
Khoob bhalo ✨ pic.twitter.com/veC1ZtsozR
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 8, 2025
ऑरेन्ज कैप होल्डर हैं निकोलस पूरन
निकोलस पूरन इस समय ऑरेन्ज कैप होल्डर (288 रन) बन गए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 225.00 है, जो फिलहाल किसी बल्लेबाज का नही है. उन्होंने 5 मुकाबलों में कुछ 24 छक्के भी लगाए हैं. वहीं उनका एवरेज 72 का है. अगर टॉप 10 आईपीएल के अभी के खिलाड़ियों को देखा जाए तो ऐसा एवरेज और स्ट्राइक रेट फिलहाल किसी का नहीं है.
वहीं 27 मार्च को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (हैदराबाद) में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ निकोलस पूरन उसी फॉर्म में दिखे, जो उन्होंने दिल्ली के खिलाफ दिखाया था. 29 साल के निकोलस पूरन ने SRH के खिलाफ 70 रनों की शानदार पारी खेली.
निकोलस पूरन को 21 करोड़ में किया रिटेन
LSG ने आईपीएल की नीलामी से पहले कुल पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था, इनमें निकोलस पूरन पर 21 करोड़ रुपए खर्च कर LSG के मालिक संजीव गोयनका ने दांव लगाया था. कुल मिलाकर अपनी इस कीमत को 2 शुरुआती मैचों में तो पूरन सही साबित कर चुके हैं. उनके अलावा लखनऊ ने मयंक यादव और रवि बिश्नोई को 11-11 करोड़ रुपये में और मोहसिन खान और आयुष बदोनी को 4-4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था.
पूरन का आईपीएल में सफर
निकोलस पूरन को 2019 में पंजाब किंग्स (PBKS) ने 4.2 करोड़ रुपए में खरीदा था. पूरन ने अपने पहले सीजन में ही अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई. उन्होंने सात मैचों में 157 की स्ट्राइक रेट से 168 रन बनाए. अगले सीज़न में उन्होंने और भी बेहतर प्रदर्शन किया क्योंकि उन्होंने 14 मैचों में 169.71 की औसत से 353 रन बनाए. 2021 में खराब सीजन के बाद उन्हें PBKS ने रिलीज कर दिया, तब उन्होंने 12 मैचों में केवल 85 रन ही बनाए.
इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उन्हें IPL 2022 मेगा नीलामी में 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा. पूरन ने 2022 में अपने आईपीएल करियर में दूसरी बार 300 रन का आंकड़ा पार किया, लेकिन SRH ने उन्हें रिलीज कर दिया और अगली नीलामी में बोली लगाने की होड़ मच गई, जिसमें CSK, RR और DC ने दिलचस्पी दिखाई, लेकिन अंततः लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका ने उन्हें 16 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीद लिया. इसके बाद आईपीएल 2023 में 172.95 की शानदार स्ट्राइक रेट से 358 रन बनाए, जिससे टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने में मदद मिली.