अगले माह से शुरू होने वाले जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा कर दी गई है. घोषित टीम में कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम समेत विश्व कप के कई स्टार खिलाडि़यों को शामिल नहीं किया गया है.
मैक्कुलम और साउदी को दिया गया आराम
तूफानी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और हरफनमौला खिलाड़ी कोरे एंडरसन चोट के कारण दौरे से बाहर रहेंगे जबकि कप्तान मैक्कुलम और टिम साउदी को दौरे के दौरान आराम दिया गया है. टीम के कोच माइक हेसन ने कहा कि मैकुलम की अनुपस्थिति में केन विलियमसन कप्तानी संभालेंगे.
टीम इस प्रकार है
टीम इस प्रकार है : केन विलियमसन(कप्तान), डग ब्रेसवेल (केवल दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए), ग्रांट इलियट, मार्टिन गुप्टिल, टाम लेथम, मिशेल मैकलेनगन, नाथन मैकुलम, एडम मिलने, कोलिन मुनरो, जिम्मी निशाम, ल्यूक रोंची, मिशेल सांटर, ईश सोढी़ (केवल जिम्बाब्वे दौरे के लिए), रॉस टेलर और बेल व्हीलर.
इनपुट: भाषा