ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 से दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है. क्रिकेट के सबसे बड़े संचालन मंडल ने इसकी जानकारी दी है.
PricewaterhouseCoopers के एक आर्थिक विश्लेषण में यह बात निकल कर आई कि टूर्नामेंट में एक अरब दस करोड़ का प्रत्यक्ष निवेश हुआ, 8,320 लोगों को नौकरी मिली और आर्थिक दृष्टि से अहम और भी लाभ हुए. इस टूर्नामेंट के दौरान 1,016,420 लोगों ने मैचों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें 295,000 अंतरराष्ट्रीय-अंतरराज्यीय पर्यटकों ने मेजबान शहरों का दौरा किया. वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 145,000 इंटरनेशनल फैन्स ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड पहुंचे जिससे दोनों देशों में पर्यटन को बढ़ावा मिला.
क्रिकेट के इस महाकुंभ को दुनिया भर में एक अरब 50 करोड़ लोगों ने देखा. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्ड्सन ने कहा कि टूर्नामेंट के इस शानदार सफलता और लोकप्रियता से यह साबित करता है कि क्रिकेट केवल दो देशों में ही लोकप्रिय नहीं है बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी इससे लाभ हुआ है.
रिचर्ड्सन ने कहा आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 अब तक सबसे लोकप्रिय वर्ल्ड कप टूर्नामेंट था. मैच वेन्यू विश्व स्तरीय थे, मेजबान शहर विश्व स्तरीय थे और दोनों देशों ने टूर्नामेंट की मेजबानी विश्व स्तरीय की. इस टूर्नामेंट को इससे पहले के वर्ल्ड कप की तुलना में सर्वाधिक लोगों ने देखा.
इनपुटः भाषा