scorecardresearch
 

वेलिंग्टन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 183 रन पर समेटा, मैकुलम शून्य पर आउट

ऑस्ट्रेलिया ने वेलिंग्टन क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड को पहली पारी में 183 रन पर ढेर करने के बाद तीन विकेट पर 147 रन बनाकर मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली. दिन का खेल खत्म होने पर उस्मान ख्वाजा 57 जबकि एडम वोजेस सात रन बनाकर खेल रहे थे. कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 71 रन की पारी खेली.

Advertisement
X
वेलिंग्टन टेस्ट मैकुलम का 100वां टेस्ट है और वो पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए
वेलिंग्टन टेस्ट मैकुलम का 100वां टेस्ट है और वो पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए

ऑस्ट्रेलिया ने वेलिंग्टन क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड को पहली पारी में 183 रन पर ढेर करने के बाद तीन विकेट पर 147 रन बनाकर मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली. दिन का खेल खत्म होने पर उस्मान ख्वाजा 57 जबकि एडम वोजेस सात रन बनाकर खेल रहे थे. कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 71 रन की पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया की टीम अब सिर्फ 36 रन से पिछड़ रही है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं. दिन के अंतिम ओवर में डग ब्रेसवेल ने वोजेस को बोल्ड कर दिया था लेकिन अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने इसे नोबाल करार दिया. बाद में रीप्ले में हालांकि संकेत मिले कि यह वैध गेंद थी.

स्टीव स्मिथ ने घसियाली पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद जोश हेजलवुड (42 रन पर चार विकेट) और पीटर सिडल (37 रन पर तीन विकेट) ने न्यूजीलैंड को नियमित अंतराल पर झटके दिए.

ऑफ स्पिनर नैथन लियोन ने भी 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए. अपना 100वां टेस्ट खेल रहे कप्तान ब्रेंडन मैकुलम सिर्फ सात गेंद खेलने के बाद खाता खोले बिना हेजलवुड की गेंद पर तीसरी स्लिप में डेविड वार्नर को कैच दे बैठे.

Advertisement

न्यूजीलैंड की टीम 48 ओवर में ढेर हो गई. टीम का स्कोर एक समय सात विकेट पर 97 रन था जिसके बाद अंतिम तीन विकेट ने 86 रन जोड़े. न्यूजीलैंड के टॉप सात बल्लेबाजों ने विकेटकीपर या स्लिप में कैच थमाया. मार्क क्रेग (नाबाद 41) और कोरी एंडरसन (38) ही कुछ देकर टिककर बल्लेबाजी कर पाए. अंतिम बल्लेबाज के तौर पर उतरे ट्रेंट बोल्ट ने 24 रन बनाए. क्रेग और बोल्ट ने अंतिम विकेट के लिए 46 रन जोड़े.

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही. टिम साउथी ने तीसरे ओवर तक ही जो बर्न्स (00) और डेविड वार्नर (05) को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर पांच रन कर दिया. स्मिथ और ख्वाजा ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 126 रन जोड़कर पारी को संवारा. स्मिथ को 18 रन के निजी स्कोर पर क्रेग ने दूसरी स्लिप में जीवनदान भी दिया. स्मिथ हालांकि बाद में क्रेग को उनकी ही गेंद पर कैच देकर पवेलियन लौटे.

Advertisement
Advertisement